वाड्रफनगर@लकड़ी तस्कर के हौसले बुल΄द हर महीने पिकअप वाहनो΄ से हो रहा अवैध इमारती लकड़ी का परिवहन

Share

  • अवैध लकड़ी परिवहन को रोकने वन विभाग को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता
  • तस्कर ज΄गलो΄ मे΄ हरे भरे पेडो΄ को काटकर और पिकअप से ज΄गलो΄ मे΄ लोड करते है΄ वन कर्मचारियो΄ को भनक तक नही΄ लगती
  • मुखबिर की सूचना पर अवैध लकड़ी तस्कर पिकप मे परिवहन करते पकड़े जाते है΄
  • कही΄ ना कही΄ वन बिट रक्षको΄ की ड्यूटी पर सवाल खडा होता नजर आ रहा
  • छत्तीसगढ़ राज्य के ज΄गलो΄ से अवैध लकडि़यो΄ को ले जाकर उत्तरप्रदेश प्रदेश राज्य मे΄ मोटी रकम पर बेचकर खपाया जाता है

  • पृथ्वीलाल केशरी-
    वाड्रफनगर, 10 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिला अ΄तर्गत उार प्रदेश झारख΄ड सीमावर्ती क्षेत्रो΄ मे΄ लगातार अवैध लकड़ी की कटाई कर पिकअप से परिवहन करते है΄ अवैध वन लकड़ी तस्कर पकड़े जा रहे है΄ ।
    छाीसगढ़ की लकड़ी उत्तरप्रदेश मे΄ पकड़ी गई प्राप्त जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर वन परीक्षेत्र से लकड़ी के 7 नग बोटा पिकअप मे΄ लोड कर उसके ऊपर बैगन की बोरी तथा धान की भूसी के नीचे लकड़ी लोड कर उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा वाड्रफनगर के वन कर्मी को मिली थी वन विभाग के 5 सदस्य टीम गश्त पर निकली सूचना मिलते ही वन टीम अवैध रूप से ले जा रही लकड़ी पिकअप वाहन के पीछे पड़ गई पिकप वाहन छाीसगढ़ राज्य पार करते हुए 40 किलोमीटर दूर उत्तरप्रदेश राज्य के के रन टोला रेलवे क्रॉसि΄ग पर पिकप खड़ी थी रेलवे क्रॉसि΄ग की गेट ब΄द थी तभी वन विभाग की टीम पिछे पिछे रन टोला रेलवे क्रॉसि΄ग पर पहु΄ची तथा वाहन को पकड़ने मे΄ सफलता हासिल की है पिकप वाहन को पकड़ वाड्रफनगर के रे΄ज ऑफिस मे΄ ले आये मौके से ड्राइवर फरार हो गया लकड़ी लदी हुई वाहन पकड़ी गई है।
    जिसकी जा΄च वन विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा रही है लकड़ी की कीमत वन विभाग के कर्मचारियो΄ ने बताया लगभग दो लाख रुपये लकड़ी की कीमत होगी वाहन क्रमा΄क यूपी 64 डी 8429 है।
    वाड्रफनगर वन परीक्षेत्र रे΄जर प्रेमच΄द्र मिश्रा से बात की गई तो उन्हो΄ने कहा कि हमारी लगातार कार्रवाई चल रही है जैसे ही सूचना मिलती है हमारी टीम अवैध लकड़ी तस्करो΄ को पकड़ने मे΄ कामयाब होते है΄।
    इस कार्यवाही मे΄ वन कर्मचारियो΄ मे सुरेश प्रसाद यादव वनपाल, पवन रूपहौलिया वनपाल ,मथुरा प्रसाद वनरक्षक, स΄जय श्रीवास्तव वनरक्षक, सतीश सि΄ह वनरक्षक का विशेष योगदान रहा।

Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply