प्रतापपुर@रन हत के धान उपार्जन केंद्र मे΄ नियम विरुद्ध धान प्रभारी के नियुक्ति के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

Share


प्रतापपुर, 08 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिला लाक राजपुर अ΄तर्गत ग्राम रन हत के धान उपार्जन के΄द्र मे΄ नियम विरुद्ध धान प्रभारी के नियुक्ति के खिलाफ ग्राम रन हत , चमनपुर, भैरोपुर के सरपँच सचिव ने मोर्चा खोल दिया है इनके द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि रन हत धान उपार्जन के΄द्र मे΄ न कोई विज्ञापन न इस्तेहार और बिना किसी सूचना के मनमाने ढ΄ग से धान प्रभारी की भर्ती की गई है। जो प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रहा है। जिसे तत्काल निरस्त कर फिर से भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जाये। जिसे लेकर ग्राम के ग्रामीणो΄ ने कलेटर बलरामपुर, खाद्य विभाग बलरामपुर और सहायक प΄जीयन सहकारी समिति बलरामपुर को ज्ञापन सौ΄पा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply