नई दिल्ली@पीएफआई साजिश मामला

Share


एनआईए ने केरल में 3 जगहों पर छापेमारी की
नई दिल्ली ,08 नवंबर 2022 ( ए )। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के मलप्पुरम जिले में तीन स्थानों पर बिना प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पदाधिकारियों, सदस्यों और कैडरों द्वारा रची गई आपराधिक साजिश से संबंधित एक मामले में तलाशी अभियान चलाया। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि पीएफआई के सदस्य देश-विदेश से बैंकिंग चैनलों, हवाला, चंदा आदि के जरिए फंड जुटाने में शामिल थे, जिनका इस्तेमाल आतंक और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए किया जाता था।
अधिकारी ने कहा, वे केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दे रहे थे या योजना बना रहे थे। आरोपी व्यक्ति देश भर में विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहे थे।
एनआईए ने इससे पहले 22 सितंबर को देश भर में 39 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था, जिसमें 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण, दस्तावेज आदि सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।


Share

Check Also

मुजफ्फरनगर@ जिंदा मिली हार्ट अटैक से मरी दुल्हन

Share इस वजह से रची थी मौत की झूठी कहानीब्यूटी पॉर्लर से ऐसे खुली पोलउत्तर …

Leave a Reply