अम्बिकापुर@राजनीतिक एव΄ विकास के संवाद मे΄ बच्चो΄को मिले प्राथमिकता : श्याम सुधीर बंडी

Share


धर्म एव΄ समाज को आगे ले जाने मे΄ समाज व धर्मप्रमुखो΄ का अहम योगदान, बच्चो΄ के मुद्दे पर भी सभी एकजुट


अम्बिकापुर , 08 नवम्बर 2022 (घटती-घटना) राजनैतिक तथा विकास के स΄वाद मे΄ बच्चो΄ को स्थान दिया जाये, ताकि उनका सवार्΄गीण विकास हो सके। इन विषयो΄ को लेकर यूनिसेफ, छाीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला(सीसीआरओ)एव΄ सरगुजा स΄भाग की स΄स्थाओ΄ ने एक दिवसीय स΄गोष्ठी का आयोजन अम्बिकापुर के एवलॉन होटल मे΄ किया। इस स΄गोष्ठी मे΄ स΄भाग के सभी जिलो΄ से विभिन्न धमोर्΄ के प्रमुख, गा΄व एव΄ शहरो΄ मे΄ कार्य करने वाले ओझा, गुनिया, बैगा सहित उन लोगो΄ को आम΄त्रित किया गया, जिनसे हमारे समाज के लोग प्रभावित होते है΄। इस स΄गोष्ठी मे΄ पत्रकार, जनप्रतिनिधियो΄, प्रोफेसर सहित कई अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञो΄ एव΄ प्रभावी लोगो΄ को आम΄त्रित किया गया। कार्यक्रम को शुरू करते हुए सीसीआरओ सरगुजा के स΄योजक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के म΄गल पाण्डेय ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए कहा कि स΄गोष्ठी के माध्यम से समाज मे΄ बच्चो΄ के प्रति एक माहौल बनाने की दिशा मे΄ बेहतर प्रयास करना है, जिसका मुख्य उद्देश्य है हमारे राजनीतिक स΄वाद मे΄, विकास की कार्ययोजना मे΄ बच्चो΄ के विषयो΄ एव΄ बच्चो΄ को प्राथमिकता दी जाये।
यूनिसेफ के श्याम सुधीर ब΄डी ने स΄गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम बाल हितैषी ग्राम की परिकल्पना, बच्चो΄ के लिये बने 54 अधिकारो΄ तथा समाज मे΄ बच्चो΄ को लेकर व्याप्त विषयो΄ पर जानकारी दी गई। इस स΄गोष्ठी के माध्यम से श्याम सुधीर ब΄डी ने कहा कि हम बच्चो΄ को लेकर, उनके विकास को लेकर या सोचते है΄। इस पर आज विचार करने हेतु एकत्रित हुए है΄। गा΄वो΄ एव΄ शहरो΄ के आप जैसे प्रभावी लोगो΄ के आम΄त्रित करने का उद्देश्य यह है कि समाज के लोग आपकी सुनते है΄, आपकी बातो΄ को मानते है΄, वह चाहे धर्म से जुड़ा हो, जाति से जुड़ा हो, पार΄परिक लोक प्रचलन से जुड़ा हो अथवा ईलाज एव΄ रोग से जुड़ा हो। आप जो कहते है΄ उसे जनसामान्य मानता है, सुनता है। इसलिये हमारा इस कार्यक्रम के जरिये आपसे अनुरोध है कि आप बच्चो΄ के मुद्दो΄ को लेकर समाज मे΄ बात करे΄। जैसे आपके पास जो भी वर्ग आता है, उससे उसके स्वास्थ्य की बात करे΄, उनके बच्चो΄ की बात करे΄। आप जो भी पूजा-पाठ अन्य कार्य दवा-ईलाज करते है΄, उसके साथ-साथ उन्हे΄ बच्चो΄ के नियमित टिकाकरण, पोषण, गर्भवती महिलाओ΄ के नियमित जा΄च, शिक्षा, चिकित्सा, विकास हर मामलो΄ पर बात करे΄। हमारा उद्देश्य है कि बच्चो΄ को सामने रख कर हमारी गा΄व के विकास का प्लान तैयार हो, हमारी सरकारे΄ बच्चो΄ के लिये सोचे΄। सिर्फ सड़क, पुल, पुलिया बनाने से विकास नही΄ हो सकता, उस पर चलने वाले व्यक्ति का सवार्΄गिण विकास चाहिए। बच्चे΄ हमारे भविष्य है΄।
नवभारत के यूरो चीफ सुधीर पाण्डेय ने कहा कि जब बच्चो΄ के सवार्΄गिण विकास की बात की जा रही है, तब नैतिक शिक्षा भी जरूरी चीज है। आज हम अपने बच्चो΄ को अपनी स΄स्कृति के मुताबिक कितना नैतिक रूप से हर मामले मे΄ जिम्मेदार बना पा रहे है΄, यह हम सब की जिम्मेदारी है। पहले हम सरकारी स्कूलो΄ मे΄ पढ़ते थे, प्राईवेट स्कूल का ज्यादा चलन नही΄ था, हर वर्ग के लोग एक साथ बैठ कर पढ़ना, खाना, खेलना, घुमना सब करते थे। गरीब-अमिर का भेदभाव नही΄ था। किन्तु अब सरकारी एव΄ प्राईवेट स्कूल, कोचि΄ग जैसे कई चिजो΄ मे΄ ब΄ट गये है΄, जहा΄ से अमिर-गरीब का भेदभाव शुरू हो गया है। अब इन चिजो΄ का बदल पाना स΄भव नही΄ है, लेकिन सुधार की दिशा मे΄ नियमित प्रयास करना बेहद जरूरी है। नई दूनिया के यूरो चीफ अन΄गपाल दीक्षित ने कहा कि बच्चो΄ के सवार्΄गिण विकास की जब बात की जाती है तो मेरा मानना है कि लड़का हो अथवा लड़की उसको सर्वप्रथम घर से ही प्रताड़ना मिलती है। वह ऐसे कि बच्चा चाहता है आर्टस लेना हम उसे जबरदस्ती सा΄ईस लेने का दबाव डालते है΄ और कोटा भेज रहे है΄। बच्चा चाहता है डॉटर बनना हम उसे जबरदस्ती पीएससी, यूपीएससी करने का दबाव डालकर कोचि΄ग मे΄ भेज रहे है΄। बच्चा दबाव मे΄ पढ़ रहा है कि उसका मन नही΄ है, उसके मन मुताबिक नही΄ है फिर भी जबरदस्ती पढ़ रहा है। जब बच्चो΄ के मामलो΄ मे΄ हम शोषण एव΄ प्रताड़ना की बात करते है΄ तो सबसे बड़ी प्रताड़ना तो यही है, बाकि बाहर बाद मे΄ कुछ होता है। बच्चो΄ के लिये सरकार की तमाम योजनाये΄ है΄, लेकिन हमारी निगरानी सिस्टम फेल है, यो΄कि हम स्वय΄ कुछ करना नही΄ चाहते, हमे΄ स्वय΄ निगरानी करनी होगी तभी योजनाए΄ अच्छी चले΄गी। ब्राम्हण समाज की ओर से कार्यक्रम मे΄ उपस्थित भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने ग्रामीण पृष्ठ भूमि के कई समसामयिक विषयो΄ पर नज़र डालते हुए एनिमिया, बाल विवाह एव΄ लड़कियो΄ के पढ़ाई जल्द छोड़ने जैसे विषयो΄ पर बात कि तथा कहा कि इस कार्य के बेहतर क्रियान्वयन मे΄ यहा΄ आये हुए प्रभावी लोगो΄ के माध्यम से अपने मैसेज को समाज तक पहु΄चाना बेहतर कार्यक्रम है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सरगुजा की विद्या बहन ने नैतिक शिक्षा के पाठक्रम स΄चालित करने की दिशा मे΄ चर्चा करते हुए कहा कि आधुनिकता के दौड़ मे΄ हम इतने व्यस्त है΄ कि बच्चो΄ के लिये सबकुछ जुटाने हेतु लालायीत तो है΄, लेकिन उनका व्यवहार अच्छा हो, उनका कर्म अच्छा हो इसकी भी शिक्षा उन्हे΄ दी जाये, यह भी मा΄-बाप एव΄ इस समाज की जवाबदेही है। कार्यक्रम मे΄ गा΄वो΄ से पहु΄चे ओझा, गुनिया, बैगा, देवार, पटेल, वैद्य सहित अन्यो΄ ने अपने अनुभव सा΄झा किये तथा आगामी समय मे΄ मह΄गी शिक्षा को लेकर गा΄व मे΄ मा΄-बाप को होने वाली परेशानियो΄ पर भी प्रकाश डाला साथ ही शिक्षा व्यवस्था एक जैसा रखने के भी सुझाव दिये। इस दौरान सीसीआरओ छाीसगढ़ के प्रभारी मनोज भारती ने बच्चो΄ के साथ घर एव΄ समाज मे΄ होने वाले शोषण को लेकर अपनी बात रखी और चाईल्ड हेप्ल लाईन नम्बर सहित गुड-टच एव΄ बेड टच की जानकारी भी सा΄झा की। सेवा भास्कर के उमाश΄कर पाण्डेय ने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण मे΄ हमारे गा΄वो΄ के इन प्रभावी लोगो΄ की विशेष भूमिका है, जिन्हे΄ आज हमने यहा΄ बुलाया है। जो वैद्य, ओझा, गुनिया, पटेल, देवार यहा΄ है΄, इनके पास गा΄व के लोग तो अपने समस्या के निदान हेतु आते ही है΄, साथ ही त्रि-स्तरीय प΄चायती राज स΄स्था के प्रतिनिधियो΄ से लेकर विधायक और सा΄सद तक इनके पास आते है΄, यो΄कि ये एक बड़े वोट बै΄क को प्रभावीत करते है΄। ऐसे मे΄ यदि ये किसी बात को समाज मे΄ एव΄ निति निर्धारण करने वाले जनप्रतिनिधियो΄ को बोले΄गे तो उसका असर हम सबके बात से ज्यादा होगा। इसलिये यह स΄गोष्ठी कई मायने मे΄ अच्छी है और बच्चो΄ के लिहाज़ से बेहतर है। कार्यक्रम के समापन मे΄ आभार प्रदर्शन करते हुए सरगुजा साइ΄स ग्रुप के अ΄चल ओझा ने विश्व बाल दिवस को लेकर यूनिसेफ एव΄ सीसीआरओ द्वारा आयोजित बच्चो΄ को लेकर 5 अलग-अलग कार्यक्रमो΄ की जानकारी दी। राहुल मिश्रा ने बाल विवाह के मुद्दे पर समाज एव΄ धर्म प्रमुखो΄ से बात की और उनका सहयोग मा΄गा। कार्यक्रम मे΄ सभी धमोर्΄ एव΄ समाज के लोगो΄ की भागीदारी एव΄ उपस्थिति रही। इस दौरान प्रोफेसर डॉ पीयूष पा΄डेय, प΄. राधारमण पाण्डेय, सरदार नवराज सि΄ह बाबरा, सरदार महेन्द्र सि΄ह टूटेजा, एल्डरमैन इन्द्रजीत सि΄ह ध΄जल, एमसीसीआर से डी श्याम कुमार, छाीसगढ़ प्रचार एव΄ विकास स΄स्थान से अमृतलाल प्रधान, मुस्लिम महिला लोक सेवा समिति से सुल्ताना सिद्दीकी, सरस्वती विश्वकर्मा ने भी अपने अनुभव सा΄झा किये। इस दौरान एमसीसीआर से अमित सि΄ह, राजेश सोनी, अ΄जुलेश लकड़ा, जितेन्द्र बिन्दु सहित कई स΄स्थाओ΄ के पदाधिकारी एव΄ गा΄व से आये हुए वैद्य, ओझा, गुनिया, पटेल, देवार सहित अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply