अम्बिकापुर@स्वच्छता दीदीया΄ पूरे देश मे΄ अम्बिकापुर व छत्तीसगढ़ का कर रही΄ है΄ नाम रोशन

Share


अम्बिकापुर , 08 नवम्बर 2022 (घटती-घटना) छत्तीसगढ़ भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपने प्रथम सरगुजा प्रवास पर एलएलआरएम सेन्टर देवीग΄ज वार्ड अम्बिकापुर के स्वच्छता दीदीयो΄ से मुलाकात की। भाजपा के सरगुजा स΄भागीय प्रभारी स΄जय श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सि΄ह, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मि΄ज, पूर्व ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, पूर्व सा΄सद कमलभान सि΄ह, भाजपा जिला महाम΄त्री अभिमन्यु गुप्ता व भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मधुसुदन शुला की उपस्थिति मे΄ देवीग΄ज वार्ड स्थित एलएलआरएम सेन्टर मे΄ स्वच्छता दीदीयो΄ से मुलाकात के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अम्बिकापुर को स्वच्छता मे΄ नम्बर वन बनाने वाली स्वच्छता दीदीयो΄ को बधाई देते हुए उनका हाल-चाल जाना तथा उनके कायोर्΄ की प्रस΄शा की। उन्हो΄ने कहा कि अम्बिकापुर की स्वच्छता दीदीया΄ पूरे देश मे΄ अपने अम्बिकापुर व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही है΄। स्वच्छता के क्षेत्र मे΄ किए गए उनके कायोर्΄ से पूरे देश को प्रेरणा मिल रही है। मुलाक¸ात के दौरान शशिकला सिन्हा, स΄गीता गुप्ता, सुनिता सरखेल, श्वेता सिन्हा, ज्ञानलता कुजूर, निरासो, मह΄ती, इन्द्रावती, तारा, निर्मला, अमीना लकड़ा, नीलम, आशा, सुषमा, चरण बाई, अनीता, बल मदीना, शुशीला, मीना, मेरी मरियम, सुकेश्वरी, लालकुमार तथा शिवरात्रि कौशल्या व अन्य स्वच्छता दीदीया΄ उपस्थित रही΄।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply