अम्बिकापुर@पुलिस व नगर निगम की टीम ने अस्पताल के सामने से हटाया अवैध अतिक्रमण

Share

अम्बिकापुर , 08 नवम्बर 2022 (घटती-घटना) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने से चलर यातायात व्यवस्था को सुधारने की एक बार फिर कोशिश की गई है। एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर पुलिस व नगर निगम की टीम द्वारा अभियान चलाकर अस्पताल के सामने से बेतरतीब खड़े ए΄बुले΄स, अन्य वाहन तथा सड़क के दोनो΄ किनारे लगाए गए गुमटी व ठेलो΄ को हटा कर रामानुज लब मैदान मे΄ स्थाना΄तरित कराया गया है।
एएसपी विवेक शुला के नेतृत्व मे΄ म΄गलवार को कार्रवाई की गई। इस दौरान सरगुजा पुलिस एव΄ नगर निगम प्रशासन की स΄युक्त टीम द्वारा सड़क किनारे दुकान नही΄ लगाने एव΄ नियमो΄ का पालन करने की हिदायत दी गई। नियमो΄ का पालन नही΄ करने पर विधिवत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। जिला अस्पताल के सामने खड़े निजी ए΄बुले΄स एव΄ अन्य वाहनो΄ को रामानुज लब मैदान मे΄ स्थाना΄तरित करने एव΄ सड़क किनारे किसी भी प्रकार का अव्यवस्था न करने हेतु निर्देशित किया गया है। अस्पताल के सामने लग रही जाम को देखते हुए पुलिय व नगर निगम द्वारा रामानुज लब मैदान को अस्थाई पाकिर्΄ग की व्यवस्था की गई है। सरगुजा पुलिस लोगो΄ को अपील की है कि अस्पताल के सामने सड़क पर वाहन न खड़ा करे΄। बनाए गए अस्थाई पाकिर्΄ग रामानुज लब मैदान मे΄ वाहन खड़ा करने की अपील की गई है। नियम को तोडऩे पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। स΄पूर्ण कार्रवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक इमानुएल लकड़ा, रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको, चौकी प्रभारी मणिपुर सरफराज फिरदौसी, नगर निगम की टीम एव΄ यातायात पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply