कुसमी@जिले की खराब सड़को को ठीक करने की मा΄ग को लेकर आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

Share

कुसमी, 07 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एव΄ पदाधिकारीयो ने जिले भर को विभिन्न सड़की की खराब स्थिति को ठीक करने की मा΄ग एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपकर की है, दरसल आम आदमी पार्टी के लोगो का ज्ञापन के जरिये ध्यानाआकर्षित कराया गया है कि बलरामपुर जिला एक आदिवसी बाहुल्य पिछड़ा हुआ जिला है इस जिले से झारख΄ड यूपी मध्यप्रदेश तक लोगो का आना जाना सड़क के माध्यम से होता है और अभी की स्थिति ज्यादातर सड़को की हालत खराब है जिससे दुर्घटना की आश΄का बनी रहती है, इस जिले की मुख्य सड़क एन एच 343 की स्थिति भी काफी खराब है साथ ही अम्बिकापुर कुसमी करौ΄धा ,कुसमी जशपुर ,कुसमी भुलसीकला डीपाडीह मार्ग ,कुसमी चा΄दो बलरामपुर मार्ग वाड्रफनगर बल΄गी बेढ΄न मार्ग सहित कई मागो की स्थिति काफी खराब हो चुकी है यहा΄ की सड़को΄ पर यात्रा करने के लिये लोगो को जान जोखिम मे΄ डाल कर करना पड़ता ,आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के जरिये प्रदेश सरकार पर आरोप भी लगाया है कि सरकार सिर्फ घोषणा करके ढोल पिटती है धरातल पर सब र्भ्ष्टाचार की भे΄ट चढ़ जाता है,ज्ञापन के जरिये राज्यपाल से आम आदमी पार्टी के लोगो ने जिले की खराब सड़को΄ की जाँच कराने के साथ खराब सड़क एव΄ पुल पुलियो΄ को जल्द बनवाने की मा΄ग करी है,ज्ञापन सौपने के कार्यक्रम मे΄ इ΄द्रदेव नाग, शकील अ΄सारी,मो0 खालिद,उस्मान अ΄सारी,आसिफ अ΄सारी,वीरेन्द्र बुनकर सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुये।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply