Breaking News

बैकु΄ठपुर @निगम के संचालक मंडल ने किया कोरिया का दौरा

Share

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 27 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम रायपुर के संचालक मंडल द्वारा सरगुजा संभाग के 3 जिलों का दौरा किया गया, जिसने कोरिया, बलरामपुर, अंबिकापुर के दौरे में कई स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया गया।
मिलिजानकारी के अनुसार छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लि रायपुर का भ्रमण कार्यक्रम सरगुजा संभाग में रहा, जालम सिंह पटेल सदस्य संचालक मंडल छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लि रायपुर का भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 22 अक्टूबर को केन्द्र अजिरमा एवं जिला कार्यालय अम्बिकापुर का निरीक्षण किया गया, साथ ही प्रक्रिया केन्द्र के गोदामों का निरीक्षण एवं प्रक्रिया केन्द्र पर चल रहे रबी 2021 की पैकिंग एवं समितियों भण्डारण की प्रगति जायजा लिया गया। जालम सिंह पटेल द्वारा बीज प्रबंधक एवं जिला प्रबंधक आर एस क्षत्रिय को निगम की वित्तिय स्थिति को देखते हुये खर्च कम करने किराये के गोदाम खाली करने बकाया राशि की वसूली शीघ्र करने सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिये गये। प्रक्रिया केन्द्र एवं जिला कार्यालय के निरीक्षण के समय बीज प्रबंधक आर एस मंत्रिय के साथ कार्यालय के अन्य कर्मचारी दीपक खेस लेखा, प्रियांक शुक्ला लेखा कभी, संदीप गुप्ता कम्प्यूटर ऑपरेटर, राकेश सरकार प्लांट आपरेटर एवं जिला कार्यालय से कु उमा उपाध्याय कम्प्यूटर आपरेटर भी उपस्थित थी। जालम सिंह पटेल द्वारा प्रक्रिया केन्द्र अजिरमा एवं जिला कार्यालय के निरीक्षण के बाद जिला बलरामपुर में स्थित प्रक्रिया केन्द्र एवं प्रक्षेत्र गेवर का निरीक्षण किया गया रात्रि विश्राम करने के पश्चात् 23 अक्टूबर को जिला कोरिया स्थित प्रक्रिया केन्द्र लोहारी निरीक्षण हेतु प्रस्थान किये।


Share

Check Also

कोरबा@जिले के 119 पीवीटीजी युवा बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थीं। …

Leave a Reply