बैकुण्ठपुर@पर्व नपा अध्यक्ष अशोक के सौजन्य से नौ दिवसीय स΄गीतम श्रीराम कथा कलश यात्रा के साथ आज से प्रारभ

Share

बैकुण्ठपुर 6 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)।  नौ दिवसीय संगीतम श्री रामकथा कलश यात्रा के साथ 7 नवंबर से शुरू होगा जो  16 नवंबर को इस कथा का सम्पन होगा, यह आयोजन मंगलम कंपाउंड गढेलपारा में होगा, 7 नवम्बर को प्रातः 11:00 बजे से निकलेगी कलश यात्रा जिसमे समस्त क्षेत्र की जनता को सपरिवार सादर आमंत्रित किया गया ताकी श्री राम कथा मे कलश यात्रा पहुच कर पर्ण के भागीदार बने। नौ दिवसीय संगीतम श्री राम कथा जिला कोरिया बैकुंठपुर गढेलपारा बैकुंठपुर में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जयसवाल पार्षद साधना जयसवाल एवं समाज जन कल्याण समिति बैकुंठपुर के द्वारा आयोजित श्री राम कथा में क्षेत्र की जनता सादर आमंत्रित दिनांक 7 नवंबर से 16 नवंबर 2022 तक स्थल श्री मंगलम कंपाउंड गढेलपारा बैकुंठपुर मैं आयोजित की जा रही है।
आपको बता दें कि बैकुंठपुर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जयसवाल के द्वारा बताया गया कि कथा व्यास श्री दीपू भाई (भाई श्री) गीताकुटी ताला जिला सीधी मध्य प्रदेश से आए हुए महाराज जी नौ दिवसीय संगीतम श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा, समस्त क्षेत्रवासियों से मैं निवेदन करता हूं कि भारी से भारी संख्या में आकर श्री राम कथा सुनिए और आनंद उठाए।
जन कल्याण समिति बैकुंठपुर के सदस्यगण
अंगरक्षक प्रकाश जयसवाल, एमएल सोनी, गुलाब बड़ेरिया, अजय जयसवाल, बागेश्वर गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता, अध्यक्ष अशोक जयसवाल, कोषाध्यक्ष प्रेम नाथ दुबे, उपाध्यक्ष अजय सिंह, अमित दुबे, दिनेश जयसवाल, विकास श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, विश्वास भगत, सचिव आदित्य शर्मा, विकास शिवहरे, विनोद जयसवाल, अनिल अग्रवाल, सतीश सदस्य, दिवाकर कश्यप, देवी प्रसाद खटीक, गोविंद रूपचंद गुप्ता, दिनेश चक्रधारी, त्रिवेणी शंकर शुक्ला, पुष्पेंद्र जयसवाल, ममता मिश्रा, युवा श्री राम सेना सदस्य राजेश यादव, विजेंद्र साहू, संदीप राजवाड़े, राजेश साहू, सनी पैकरा, विजेंद्र पैकरा, धीरज यादव, सूरज यादव, संजय साहू, समस्त समिति के मेंबर के द्वारा आमंत्रण श्री राम कथा का स्वीकार करें और भारी से भारी संख्या में आकर श्री राम कथा का आनंद एवं श्री राम कथा सुने।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply