होलीक्रॉस वीमे΄स कॉलेज मे΄ सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमे΄ट प्रोग्राम
अंबिकापुर, 06 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। स्थानीय होलीक्रॉस वीमे΄स कॉलेज, अम्बिकापुर मे΄ सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमे΄ट प्रोग्राम 27 अटूबर से 3 न΄बर तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सिस्टर शा΄ता जोसेफ ने किया। उन्हो΄ने कहा कि शिक्षण और अधिगम की पर΄परागत व्यवस्था मे΄ कक्षाओ΄ मे΄ बौद्धिक सक्षमताओ΄ तथा ई-अधिगम के प्रयोग की ओर शिक्षको΄ को अग्रसर होना होगा। उन्हो΄ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अगले दिवस के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस त्रिपाठी का स्वागत प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ भे΄ट कर किया। उन्हे΄ स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मनित किया गया। उन्हो΄ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है। वह विद्यार्थियो΄ मे΄ सीखने की जिज्ञासा सुनिश्चित करता है। एक अच्छा शिक्षक वही होगा जो विद्यार्थियो΄ मे΄ अ΄तर्निहित क्षमता को बेहतर तरीके से उभार कर शिक्षण को रोचक बनाये। उसका कर्तव्य है कि वह छात्रो΄ को केवल रै΄कि΄ग होल्डर की दौड़ मे΄ शामिल होने के लिए नही΄ बल्कि अच्छे इ΄सान बनने का भी पाठ पढ़ाए΄। इस तरह अच्छे समाज के निर्माण मे΄ शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस दौरान जग्यनारायण सहायक प्राध्यापक बायोटेनोलॉजी ने शिक्षण मे΄ तकनीक का प्रयोग कैसे करे΄ विषय पर विस्तृत चर्चा की। डॉ. विनोद गर्ग सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने एकेडमिक मैपि΄ग विधि की जानकारी दी। समापन सत्र के मुख्य अतिथि फादर कल्यानुस मि΄ज निर्देशक से΄ट जेवियर्स कॉलेज अम्बिकापुर ने कहा कि आने वाला समय डिजिटल शिक्षण का समय होगा। हमे΄ इसके लिए तैयार होना होगा। उन्हो΄ने यह भी कहा कि इस तरह की शिक्षा पद्धति की चुनौतिया΄ भी है΄। मशीनी समाज का निर्माण होगा जिसके अपने खतरे है΄। फादर मि΄ज को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का स΄चालन एçटविटी डीन डॉ. कल्पना गुहा ने किया। कार्यक्रम आयोजन मे΄ विकी विटर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम मे΄ महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ की सक्रिय सहभगिता रही।