रायपुर@भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव में पांच दिसंबर को होगा मतदान

Share


8 को होगी मतगणना, 10 को घोषित होंगे चुनाव परिणाम
विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही
आचार संहिता लागू
रायपुर, 05 नवम्बर 2022।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में भानुप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव की तारीखें ऐलान की। रीना ने पत्रकारवार्ता में बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान 5 दिसंबर को होगा। मतगणना 8 दिसंबर को होगी। चुनाव परिणाम 10 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव अधिसूचना का प्रकाशन 10 नवंबर को किया जाएगा। नामांकन दाखिले की तिथि 17 नवंबर तक रखी गई है। संवीक्षा 18 नवंबर को होगी। नाम वापसी की तिथि 21 नवंबर को होगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ विधानसभा उपचुनाव भानुप्रतापपुर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। विधानसभा चुनाव में 256 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 17 शहरी क्षेत्र एवं 239 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि 243 बुथों में 15 शहरी एवं 228 ग्रामीण क्षेत्रों में है। विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत 5 संगवारी मतदान केन्द्र होंगे। मतदान केन्द्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1500 तक रखी गई है। कोरोना गाईड लाईन का पालन किया जाएगा। मतदान के अंतिम एक घंटा कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए रखा गया है। पूर्व की भांति 12 पहचान पत्रों के आधार पर मतदाता मतदान करेंगे। भानुप्रतापपुर क्षेत्र में कुल मतदाता 197535 है, जिनमें 96007 पुरूष मतदाता एवं 101528 महिला मतदाता है। तृतीय लिंग में एक मतदाता है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply