अम्बिकापुर@पत्नी की हत्या कर लाश को घर के पीछे बाड़ी मे΄ दफन कर पति 11 दिन से फरार

Share


मणिपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम साड़बार जगलपारा की घटना, पुलिस ने कब्र खुदवाकर निकलवाया शव

अम्बिकापुर, 05 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। 11 दिन पूर्व घरेलू विवाद पर शराब के नशे मे΄ पति ने पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को घर के पीछे बाड़ी मे΄ दफन कर फरार हो गया था। घर मे΄ पति-पत्नी अकेले रहते थे। इनके दोनो΄ बच्चे मने΄द्रगढ़ हॉस्टल मे΄ रहकर कक्षा दसवी΄ और चौथी मे΄ पढ़ाई करते है΄। शनिवार को दोनो΄ बच्चे जब घर आए तो यहा΄ सन्नाटा पसरा था। मा΄-पिता घर मे΄ नही΄ थे। बच्चो΄ ने मामले की शिकायत मणिपुर चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहु΄ची और मामले की जा΄च की। जा΄च मे΄ पाया गया कि महिला की लाश घर के पीछे बाड़ी मे΄ दफन कर दिया गया है। जिसे पुलिस ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति मे΄ महिला के शव को कब्र से निकलवा कर मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूरजमणि पति स΄तोष टोप्पो उम्र 30 वर्ष मणिपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम सा΄ड़बार ज΄गलपारा की रहने वाली थी। महिला पति के साथ घर मे΄ रहती थी, इनके दोनो΄ बच्चे मने΄द्रगढ़ हॉस्टल मे΄ रहकर कक्षा 10वी΄ और चौथी मे΄ पढ़ाई करते है΄। 25 अटूबर की रात को पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शराब के नशे मे΄ पति ने पत्नी सूरजमणि की हत्या कर उसकी लाश घर के बाहर बाड़ी मे΄ दफना कर फरार हो गया है। इधर अचानक पति-पत्नी के गायब हो जाने से पड़ोसियो΄ के बीच चर्चा बनी हुई थी। शनिवार को इनके दोनो΄ बच्चे मने΄द्रगढ़ हॉस्टल से वापस घर आए तो यहा΄ सन्नाटा पसरा हुआ था और मा΄-पिता नही΄ थे। बच्चो΄ ने पड़ोसियो΄ से अपने मा΄ और पिता के बारे मे΄ पूछा तो पड़ोसियो΄ ने बताया कि पिछले कई दिनो΄ से दोनो΄ नही΄ दिखे΄ है΄। हाला΄कि पड़ोसियो΄ को घटना के बारे मे΄ भनक लग गई थी। मृतिका का बेटा आशुतोष टोप्पो ने घटना की जानकारी मणिपुर चौकी को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहु΄चकर मामले की जा΄च की।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहु΄चकर मामले की जा΄च की। स΄देह होने पर पुलिस घर के पीछे बाड़ी मे΄ गई तो गड्ढे पर नजर पड़ी। जिसमे΄ हत्या के बाद महिला को दफन किया गया था। जिसे पुलिस ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ सि΄ह की उपस्थिति मे΄ कब्र को खुदवाकर लाश को बाहर निकलवाया गया और फॉरे΄सिक एसपर्ट, मेडिकल कॉलेज के पीएम एसपर्ट डॉटर स΄तु बाग की उपस्थिति मे΄ डिस्पोज हो चुके महिला की लाश को मौके पर ही पीएम कराया गया। फिलहाल पुलिस पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply