अम्बिकापुर 27 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। देशभर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों का विश्लेषण कर आवश्यक सुधारात्मक उपाय करने तथा दुर्घटनाओं में नियंत्रण के लिये केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय सूचना केंद्र तथा आईआईटी मद्रास के सहयोग से तैयार एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस मोबाइल ऐप के संबंध में 27 अक्टूबर को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस एप्लीकेशन पर अपलोड किये गए डाटा पुलिस, परिवहन, हाईवे तथा स्वास्थ्य विभागों के माध्यम से सड़क सुरक्षा की भावी कार्य योजनाओं के लिये अत्यंत उपयोगी होंगे। प्रदेश के विभिन्न मार्गों में दुर्घटनाओं के सही कारण मालूम होने से आवश्यक सुधारात्मक उपाय किये जाने से दुर्घटनाओं में कमी संभावित है। इस हेतु अंबिकापुर में भी प्रशिक्षण नियमित अंतराल में आयोजित कराया जाता है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …