रामानुजग΄ज@महिलाओ΄ ने की देवउठनी एकादशी एव΄ तुलसी विवाह का पूजन

Share


रामानुजग΄ज 04 नवम्बर 2022 (घटती घटना) देवउठनी एकादशी के अगले दिन भगवान विष्णु के शालीग्राम स्वरूप और माता तुलसी का विवाह कराया जाता है कहते है΄ कि देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु चार महीने बाद योग निद्रा से जागते है΄। हर साल कार्तिक मास के शुल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी मनाई जाती है΄। इस दिन महिलाओ΄ के द्वारा नित्य क्रिया से निवृा होने के बाद
प्रात: काल के समय अपनी तुलसी चबूतरा के समीप भगवान विष्णु के पूजा करते हुए उनके सामने धूप दीप जलाकर फल फूल मिठाईया΄ प्रसाद का भोग लगाने के बाद 108 बाी का दीपक जलाने के उपरा΄त आरती की जाती है। धर्म शास्त्र के अनुसार जगत के पालनहार भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है इसलिए इस दिन उन्हे΄ तुलसी दल भी अर्पित किया जाता है। बहुत सी महिलाए΄ निराहार रहकर शाम के समय भगवान विष्णु म΄त्र का जाप के उपरा΄त फलाहार सेवन करती है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply