रायगढ़, 04 नवंबर 2022। राजस्व कार्यालयों में भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं है यह सभी को मालूम है कि यहां बिना लेनदेन के फाइल टस से मस भी नहीं होती और यदि आप चाहे की किसी भ्रष्ट कर्मचारी की जानकारी एकत्रित करके आप उसकी शिकायत कर सकते हैं तो यह आपकी भूल है। रायगढ़ में कई बार प्रदेश के उच्च अधिकारियों ने आरटीआई आवेदन को निपटाने की पूरी प्रक्रिया के लिए कार्यशाला आयोजित की हैं। परंतु जब बात अपने कर्मचारी भाई की आती है तो सारे कर्मचारी एक हो जाते हैं और वे उन भ्रष्ट कर्मचारियों को बचाने में लग जाते हैं। क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि अगर एक बार इस प्रकार की प्रक्रिया शुरू हो गई तो फिर लोग इसी रास्ते से आना-जाना करने लगेंगे। रायगढ़ के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय रायगढ़ के एक बहु चर्चित बाबू के बारे में उसके विभाग से जानकारी मांगी थी परंतु विभाग ने आधी अधूरी जानकारी देते हुए आवेदन का निराकरण कर दिया। इस आवेदन में यह मांगा गया था कि संबंधित बाबू द्वारा अपने कार्यालय में अपने संपत्ति के बारे में जो वार्षिक प्रतिवेदन दिया है तथा यदि उसके विरुद्ध कोई विभागीय कार्यवाही विभाग द्वारा पूर्व में की गई है तो उस कार्यवाही के अंतिम निष्कर्ष की छाया प्रति प्रदान की जाए। परंतु विभाग ने यह कहते हुए कि यह जानकारी व्यक्तिगत संबंध से होने से अधिनियम के प्रावधान के अनुसार प्रदान नहीं की जा सकती आवेदन का निराकरण कर दिया।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …