तिहाड़ जेल संदीप गोयल की गई कुर्सी
नई दिल्ली 04 नवम्बर2022। महाठग सुकेश चंद्रशेखर के किस्से किसी से छिपे नहीं है. ठग ने ने बॉलीवुड से लेकर तिहाड़ जेल में धूम मचा दी है. सुकेश के कारनामों से बॉलीवुड के कई सितारे विवादों में घिर गए है. श्वष्ठ और ष्टक्चढ्ढ की पूछताछ से उनकी नींद हराम है. इसकी गाज अब तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल पर गिरी है. तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया है. उनपर जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की सुख-सुविधा का प्रबंध करने का आरोप लगा है.
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने संदीप गोयल के ट्रांसफर का आदेश दिया। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल को तिहाड़ का नया डीजी बनाया गया है. डीजी संदीप गोयल समेत तिहाड़ जेल के 80 से ज्यादा अधिकारियों पर सुकेश चंद्रशेखर को तमाम सुविधाएं देने का आरोप लगा है. इन अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है. आरोप है कि इन अधिकारियों ने सुविधाएं देने के बदले सुकेश से करोड़ों रुपए लिए.
संदीप गोयल 1989 बैच के अधिकारी हैं. वह 17 जुलाई 2019 को जेल के डीजी बने थे. इससे पहले वह स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर नॉर्दर्न रेंज थे. इससे पहले अरुणाचल में पोस्ट थे. उन पर ्र्रक्क के मंत्री सत्येंद्र जैन और ठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने का भी आरोप है. बताया जाता है कि गोयल के निर्देश पर सुकेश की जेल में ऐश थी. उसकी मौज -मस्ती का पूरा इंतजाम कुछ जेलरों के हाथों में था.
बताया जाता है कि जेल में कई महिलाओं को सुकेश से मिलने की अनुमति प्राप्त थी. ष्ठत्र जेल के खास निर्देशों के साथ महिलाओं को मिलवाया करते थे. इसके लिए कुछ खास महिलाओं को किसी की अनुमति की जरूरत नहीं पड़ती थी.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …