अम्बिकापुर@नहीं हुआ मोबाइल फॉइनेंस तो कर ली चोरी,युवक गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर 27 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। मोबाइल फाइनेंस कराने गए युवक का जब फाइनेंस नहीं हुआ तो वह दुकान से मोबाइल चोरी कर चला गया। जब इसकी जानकारी दुकान संचालक को हुई तो वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोबाइल भी जब्त किया है। जानकारी के अनुसार अभिषेक तिवारी ग्राम झूरा झारखंड गढ़वा का निवासी है। वह विशुनपुर अंबिकापुर में रहकर काम करता है। 7 अक्टूबर को अभिषेक तिवारी मोबाइल फाइनेंस कराने अनामिका मोबाइल शॉप में गया था। इसके आधार कार्ड बाहर का होने के कारण फाइनेंस नहीं हो सका। इस दौरान अभिषेक तिवारी ने दुकान से एक मोबाइल चोरी कर चला गया। जब इसकी जानकारी दुकान संचालक को हुई तो वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके पास से चोरी की मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं दूसरे मामले में कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में दो नाबालिग को भी गिरफ्तार किया हे। पुलिस ने नाबालिगों के पास से चोरी की मोबाइल भी जब्त की है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply