नई दिल्ली@अब आसानी से नहीं मिल पाएगा SIM CARD

Share


नई दिल्ली ,04 नवम्बर 2022। अगर आप मोबाईल धारक हैं और नई सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको नए नियमों से गुजरना होगा। इसके पहले आपको 21 तरह के डॉक्यूमेंट्स से सिम कार्ड मिल जाया करता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल सिम कार्ड के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार अब सिम कार्ड हासिल करने के नियम कड़े करने जा रही है। सरकार इन डॉक्यूमेंट्स की संख्या 5 तक करेगी। नया नियम जल्द ही लागू हो सकता है ।
मिली जानकारी के अनुसार, सरकार द्वारा उठाये जाने वाले इस कदम से फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड लेना मुश्किल होगा । सरकार केवाईसी की प्रक्रिया को कड़ी करने का मन बना चुकी है इसीलिए वह अब सिम लेने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले दस्‍तावेजों की संख्‍या को कम कर रही है । सिम से संबंधित नए नियम 10 से 15 दिनों में लागू हो सकते हैं
इन दस्तावेजों पर मिलता है सिम
देश में फिलहाल सिम लेने के लिए 21 दस्तावेजों में से किसी एक का इस्तेमाल किया जा सकता है । इनमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, आर्म्स लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड, रूक्क या रूरु्र की चि_ी, पेंशनर कार्ड, फ्रीडम फाइटर कार्ड, किसान पासबुक ष्टत्र॥स् कार्ड , फोटो क्रेडिट कार्ड जैसे दस्तावेजों की मदद से सिम कार्ड मिल जाता है ।
5 डॉक्यूमेंट्स पर ही मिलेगा SIM
फर्जी सिम कार्ड का प्रयोग वित्‍तीय धोखाधड़ी करने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में धड़ल्‍ले से हो रहा है । सरकार ने इसे रोकने के लिए सरकार सिम कार्ड मिलने के नियम कड़े करेगी । आगे अब कोई भी व्‍यक्ति केवल आधार, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड और बिजली बिल से ही सिम कार्ड हासिल कर सकेगा ।
बैंक खाता खुलवाना भी नहीं होगा आसान
सरकार नया बैंक खाता खुलवाने पर भी सख्ती बढ़ा सकती है । फिलहाल किसी भी बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन ई-केवाईसी के जरिए आधार से डिटेल्स लेकर उसको वैरिफाइ किया जाता है, लेकिन जल्द ही इस काम के लिए सरकार फिजिकल वैरिफिकेशन अनिवार्य कर सकती है । दरअसल, बीते कुछ साल से बैंकों में फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े है । रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 में ऐसे मामलों में फंसी राशि 41,000 करोड़ रुपये थी ।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply