नई दिल्ली@दिल्ली में 4 दिसंबर को होंगे नगर निगम के चुनाव

Share


नई दिल्ली आज से ही आचार संहिता लागू,इस दिन आएंगे परिणाम
नई दिल्ली ,04 नवम्बर 2022। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नगर निगम के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होंगे. वहीं 7 दिसंबर को मतों की गिनती होगी. दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. चुनाव आयुक्त डॉ विजय देव ने कहा कि नोटिफिकेशन 7 नवंबर को जारी होंगे. वहीं नामांकन की अंतिम तारीख 14 नवंबर होगा.
चुनाव आयुक्त ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में अब 250 वार्ड निर्धारित किये गए हैं. हम उनके चुनाव के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 250 वार्ड में से 42 को स्ष्ट के लिए रिज़र्व किया गया है. वहीं महिलाओं के लिए 50त्न सीट आरक्षित हैं. 250 वार्ड दिल्ली में हैं, इसमें 42 सीट एससी के लिए और इन 42 में 21 सीट एससी महिलाओं के आरक्षित हैं. वहीं 104 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. दिल्ली में आज से ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर पाबंदी रहेगी. उम्मीदवार खर्च अधिकतम 5.75 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया गया है.
गत 15 वर्षों से दिल्ली नगर निगम में भाजपा सत्ता में है. वर्ष 2017 के एमसीडी चुनाव में भाजपा ने अपने किसी भी सिटिंग पार्षद को टिकट ना देकर एक बड़ा दांव चला था, इसके चलते पार्टी ने एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर को काट दिया था और उसे एक बड़ी जीत मिली थी. केंद्र सरकार ने इस साल संसद में एक कानून लाकर तीनों नगर निगमों का एकीकरण करते हुए दिल्ली नगर निगम नाम से एक ही निगम बना दिया. दिल्ली में तीनों नगर निगमों के मर्जर के बाद यह पहला चुनाव होगा.


Share

Check Also

जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले

Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …

Leave a Reply