बैकुण्ठपुर@संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ के पुत्र को मिला मिस्टर हैंडसम अवार्ड

Share

अरबाज खान के हाथों दिल्ली में मिला नितेश को मिस्टर हैंडसम अवार्ड योगेश शुक्ला ने मुलकात कर दी बधाई।

बैकुण्ठपुर 3 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। स्काई वॉक द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की मिस्टर मिस मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिवस हुआ था। जिसमे शहर के युवा नितेश राय ने कई प्रबल दावेदारों को पिछाड़कर मिस्टर हैंडसम का खिताब अपने नाम किया। उक्त खिताब जीतने के बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए बताया कि प्रारंभिक पढ़ाई बैकुंठपुर में ही हुई इसके बाद बंगलौर से स्नातक करने के बाद आईएसबीएम पुणे से एमबीए का खिताब हासिल किया और वर्तमान में पुणे में ही एक आईटी कंपनी में कार्यरत है। वहीं से इनका रुझान मॉडलिंग में हुआ। आपको बता दें नितेश ने कॉलेज के फैशन शो में अवार्ड जीता था इसके बाद कई शो में भाग लेकर बढ़िया प्रदर्शन किया और जीता इसी समय कई अन्य कंपटीशन की तैयारी की ओर स्काईवॉक का ऑडिशन दिया जहां लाखों लोगो ने अपनी दावेदारी पेश की थी। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद श्री राय का सिलेक्शन हुआ और कई चरणों में खरा उतरने के बाद बॉलीवुड के हीरो अरबाज खान द्वारा मिस्टर हैंडसम 2022 का राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया। अपने पिता को बताया अपना आदर्श: नितेश ने अपने जीत के पीछे सबसे बड़े आदर्श और सहायक अपने पिता को बताया साथ ही कहा कि उनके बड़े भाई भी उन्हें हमेशा सपोर्ट करते रहे इसके साथ ही उन्हें मिल्खा सिंह फिल्म ने भी प्रेरित किया जिसमे कहा गया है की दृढ़ निश्चय, आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।
पिता हुए गौरवान्वित कहा ये गौरवान्वित करने वाला पल
नितेश राय के पिता जेपी राय जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ रहे है। जिनका कार्यकाल स्वच्छ रहा है और शहर के गणमान्य नागरिक है उन्होंने पुत्र के इस उपलब्धि को गौरवान्वित करने वाला क्षण कहा और छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रौशन करने के लिए बेटे को प्रेरित किया।
बॉलीवुड में भी होता है सिलेक्शन
आपको बता दें कि स्काई वॉक के द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता में देश और विदेश से लोग शामिल होते है जो हर पैमाना में खरा उतरता है जजों के द्वारा विजेता घोषित किया जाता है और उन्हें मायानगरी मुंबई में भी अपना जौहर दिखाने को मिलता है। नितेश राय ने बताया कि मुझे अभी ऑफर आ रहे है क्योंकि मॉडलिंग और एक्टिंग अलग अलग फील्ड है जल्द ही आप सबका स्नेह रहा तो जीवन में अच्छा मुकाम हासिल होगा।
शहर के गौरव नितेश का रनाई जमीदार व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश शुक्ला ने किया सम्मानित
शहर के गौरव नितेश का रनई जमीदार योगेश शुक्ला के द्वारा मुलाकात कर सम्मान किया गया और उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें सराहा और कहा कि इनके अंदर काफी प्रतिभा है जो प्रतिभा के बदौलत ही इतने बड़े अवार्ड से सम्मानित हुए हैं, इनके द्वारा राज्य सहित जिले व शहर सभी को गौरवनित किया गया है इनकी जितनी भी सराहना करो कम है आगे भी इसी प्रकार है मुकाम हासिल करते रहे यही मेरी कामना है इस कामना के साथ उन्होंने उन्हें बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया।



Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply