मनेंद्रगढ़@स्टेट बैंक से लाखों की उठाईगिरी, पुलिस के अनुसार 3 लाख व जनचर्चाओं में उठाई गिरी की रकम 9 लाख बताई जा रही

Share

मनेंद्रगढ़ स्टेट बैंक से लाखो की उठाईगिरी का मामला आया सामने, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत।
संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद, पुलिस पहचानने में भी जुटी, फुटेज जारी कर पहचान जानने की कोशिश जारी।

    -रवि सिंह-
    मनेंद्रगढ़ 3 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। नवीन एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक शाखा से लाखों के उठाई गिरी का मामला सामने आया है जिसमें प्रमोद सिंह परिहार नाम के व्यक्ति ने बैंक से निकाले लगभग 3 लाख रुपये, दो संदिग्धों ने पार की रकम, जिले सहित आसपास के जिलों एवम सीमावर्ती मध्यप्रदेश के पुलिस थानों में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने दी सूचना,संदिग्धों की तलाश जारी, संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद,पुलिस पहचानने में भी जुटी,फुटेज जारी कर पहचान जानने की कोशिश भी जारी। पुलिस द्वारा उठाईगिरी की रकम 3 लाख बताई जा रही है वहीं जनचर्चाओं के अनुसार यह रकम 9 लाख बताई जा रही है अब यह रकम कितनी है यह तो प्रार्थी ही बता पाएगा पर प्रार्थी से बात ना होने की वजह से रकम स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना 2 दिन पूर्व की है उठा गिरी के बाद प्रार्थी द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिसके बाद पुलिस द्वारा बैंक का सीसीटीवी निकालकर उठाईगिरी करने वाले आदमी की तस्वीर वायरल की है और पहचान करने वाले के द्वारा इसकी जानकारी देने की अपील की जा रही है।
    मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद सिंह परिहार नाम के व्यक्ति ने अपने खाते से 9 लाख 90 हजार रुपये निकाले और उसमें से 3 लाख रुपये उठाईगीरों ने पार कर दिया। पूरा मामला गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है जब प्रमोद सिंह परिहार नाम का व्यक्ति बैंक से पैसा आहरण करने पहुंचा और पैसा आहरण कर जैसे ही वह जाने लगा उसे रकम कम जान पड़ी और जब उसने पैसों की जांच की 3 लाख कम मिला, पैसा गायब होने की सूचना थाने में दर्ज कराई है जिसकी सूचना मिलते ही मनेंद्रगढ़ पुलिस जांच में जुट गई है और सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्ति की पहचान के लिए फोटो को सार्वजनिक किया गया है अब देखना यह है कि उठाई गिरी करने वाले तक पुलिस कब तक पहुंचती है पर सवाल यह भी है कि आखिर दिनदहाड़े उठाईगिरी होने से व्यक्ति कितना सुरक्षित है?


    Share

    Check Also

    रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

    Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

    Leave a Reply