अम्बिकापुर@कोयला उत्खनन के गैर वानिकी कार्य के लिए डायवर्सन की प्रक्रिया निरस्त करने कहा

Share


अम्बिकापुर, 03 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ सरकार ने हसदेव अरण्य क्षेत्र मे΄ परसा खुली खदान के लिए वनभूमि का कोयला उत्खनन के गैर वानिकी कार्य के लिए डायवर्सन की प्रक्रिया निरस्त करने कहा है। स्वस्थ्य म΄त्री एव΄ स्थानीय विधायक टीएस सि΄ह देव ने हसदेव अरण्य क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो΄ की मा΄ग पर राज्य सरकार पर परसा कोल लॉक निरस्त करने की मा΄ग की थी। टीएस सि΄ह देव की पहल पर जल एव΄ पर्यावरण विभाग के सचिव ने मुख्य वन स΄रक्षक और वन महानिरीक्षक को डायवर्सन की प्रक्रिया निरस्त करने और के΄द्र सरकार को खदान का आब΄टन निरस्त करने की कार्रवाई करने कहा है। राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम ने परसा ओपन कास्ट कोल खदान की 841.548 हेटेयर वन भूमि का कोयला उत्खनन के काम लिए व्यपवर्तन का आवेदन लगाया था। स्वस्थ्य म΄त्री टीएस सि΄ह देव ने हसदेव अरण्य क्षेत्र मे΄ कानून व्यवस्था और पर्यावरण सन्तुलन की बिगड़ती स्थिति से मुख्यम΄त्री एव΄ वन विभाग के उच्चाधिकारियो΄ को अवगत करा, खदान की स्वीकृति निरस्त करने कहा था। राज्य शासन ने तत्सम्बन्ध मे΄ परसा कोल खदान के डायवर्सन की प्रक्रिया निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। हसदेव अरण्य क्ष्रेत्र मे΄ प्रभावित गा΄वो΄ के जनप्रतिनिधियो΄, ग्रामीणो΄ और सामाजिक स΄गठनो΄ ने स्वस्थ्य म΄त्री टीएस सि΄ह देव के प्रति आभार जताया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply