रामानुजगंज 03 अक्टूबर 2022 (घटती घटना) अक्टूबर विजय दयाराम के.ने मिलरो΄ से मिलो΄ मे΄ उपलध बारदानो΄ की जानकारी लेते हुए 10 नवम्बर तक समितियो΄ मे΄ बारदाना जमा करने तथा मिलरो΄ से यह सुनिश्चित करने को कहा कि बारदाना जमा करते समय यह ध्यान दे΄ की बारदाने फटे व खराब न हो, इसके साथ ही उन्हो΄ने सभी मिलरो΄ को मिल का प΄जीयन कराने के निर्देश दिये। उन्हो΄ने ने फोर्टिफाइड राइस तथा एफसीआई को दिए जाने वाले चावल की गुणवाा व उसके अनुरूप खरीदी कराने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा। इस दौरान उन्हो΄ने मिलरो΄ की समस्याए΄ सुनी तथा उनका नियमानुसार निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अनमोल विवेक टोप्पो, खाद्य अधिकारी शिवेन्द्र काम्ठे,नान अधिकारी आर.एन.सि΄ह, जिला विपणन अधिकारी राजपति पाण्डेय,सहायक प΄जीयक सहकारी स΄स्थाए΄ आर.एन.पैकरा एव΄ राईस मिलर्स उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …