खड़गवां@शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंजारीडाँड़ के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण में,महत्वपूर्ण जानकारी से हुए रुबरू

Share

राजेन्द्र शर्मा-

खड़गवां 26 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया के मार्ग दर्शन में प्रधान पाठक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सहयोगी शिक्षिका श्रीमती अनिता सिंह, श्रीमती सरिता सिंह एवम श्रीमती कविता भगत के साथ संस्था परिवार के बच्चे सर्व प्रथम शिवप्रसाद के घर पर पहुँच कर गोबर गैस सयंत्र को देख़ा औऱ विस्तृत जानकारी प्राप्त किये।ततपश्चात वन विभाग द्वारा संचालित स्थायी रोपड़ी विकास समिति बंजारीडाँड़ पहुंच कर 3 हेक्टेयर में अवस्थित नर्सरी का भ्रमण के दौरान वन पाल तेजभान सिंह मरावी, नर्सरी प्रभारी रामसाय राजवाड़े द्वारा नर्सरी में किये जाने वाले पौधों का रोपण विधि बीज,जड़ औऱ कलम द्वारा एवं पौधों की सूरक्षा का उपाय बताया। संस्था परिवार के निवेदन पर वनपाल द्वारा आगामी सत्र में पोली बैग तैयारी के समय बच्चों को सीखने का अवसर देने का आग्रह किया। वनपाल मरावी द्वारा बच्चों को उनके जन्मदिन पर निःशुल्क एक पौधों देने की सहमति प्रदान की।वनपाल द्वारा सभी विद्यार्थियों से अपील किया गया की आप की तरह पौधे भी एक बच्चे है उन्हें अनावश्यक न काटे और अपने परिवारजनो को भी पेड़ न काटने हेतु जागरूक करे। नर्सरी भ्रमण के पश्चात सभी विद्यार्थी गोठान जाकर वर्मी कम्पोस्ट (जैविक) खाद निर्माण की प्रक्रिया से रूबरू हुये।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply