चेन्नई@चेन्नई मे स्टालिन से मुलाकात के बाद बोली ममता,मेरे भाई की तरह है, कोई राजनीतिक चर्चा नही हुई

Share


चेन्नई, 02 नवम्बर 2022। पश्चिम बगाल की मुख्यमत्री ममता बनर्जी ने तमिलनाडु के अपने समकक्ष एमके स्टालिन से मुलाकात की। पश्चिम बगाल के राज्यपाल ला गणेशन के पारिवारिक कार्यक्रम मे तीन नवबर को शामिल होने आई ममता बनर्जी ने स्टालिन से यहा उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि स्टालिन मेरे भाई की तरह है। मै एक पारिवारिक समारोह मे शामिल होने आई थी लेकिन स्टालिन से मिले बिना नही जा सकती थी। दो राजनीतिक नेता एक साथ राजनीति के अलावा अन्य चीजो के बारे मे बात कर सकते है, हमने राजनीति के बारे मे कुछ भी चर्चा नही की। इससे पहले तमिलनाडु के लिए रवानगी से पहले पश्चिम बगाल की मुख्यमत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि आज मै तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मिलूगा, वह मेरे राजनीतिक मित्र है। यह एक शिष्टाचार मुलाकात है क्योकि मै चेन्नई जा रहा हू। जब भी दो राजनीतिक व्यक्ति मिलते है तो सबधित चीजे होती है जिन पर चर्चा होती है। बनर्जी के स्टालिन के साथ 2024 के लोकसभा चुनावो के लिए रणनीतियो पर चर्चा करने की चर्चा तेज थी। अतीत मे कई मौको पर, बगाल के सीएम ने केद्र मे साारूढ़ भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलो के एक साथ आने की बात कही है। वह आप सयोजक और दिल्ली के सीएम अरविद केजरीवाल सहित कई प्रमुख विपक्षी नेताओ से मिल चुकी है और उनसे चर्चा कर चुकी है। सितबर मे अपनी पार्टी की एक बड़ी रैली मे, उन्होने भगवा खेमे को उखाड़ फेकने के लिए विपक्षी दलो और क्षेत्रीय नेताओ के साथ सहयोग करने का आरोप लगाया।
अपने नारे वाक्याश “खेला होबे (गेम ऑन)” का उपयोग करते हुए, जिसका उन्होने 2021 के बगाल विधानसभा चुनावो के दौरान इस्तेमाल किया था, बनर्जी ने कहा था, “हम सभी एक तरफ होगे और दूसरी तरफ बीजेपी।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply