सुकेश चद्रशेखर ने जेल से एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर जैन पर गभीर आरोप लगाए है.
नई दिल्ली, 01 नवम्बर 2022। मनी लॉन्डि्रग के मामले मे जेल मे बद सुकेश चद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने आप नेता सत्येद्र जैन 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए है. सुकेश चद्रशेखर ने जेल से एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर जैन पर गभीर आरोप लगाए है.
सुकेश ने अपने पत्र मे लिखा, सत्येद्र जैन ने मुझे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया. दबाव के चलते 2-3 महीनो के अतराल मे 10 करोड़ की राशि मुझसे वसूल की गई. सुकेश ने दावा किया कि पूरा पैसा कोलकाता मे सत्येद्र जैन के करीबी चतुर्वेदी द्वारा लिया गया. इस तरह से मैने सत्येद्र जैन को 10 करोड़ रुपए का भुगतान किया.
सुकेश ने कहा कि सत्येद्र जैन पिछले 7 महीने से तिहाड़ जेल मे बद है. उन्होने मुझे डीजी जेल और जेल प्रशासन द्वारा धमकाया. मुझसे हाईकोर्ट मे दायर शिकायत को वापस लेने के लिए कहा गया. मुझे परेशान किया गया और धमकी दी गई.
सुकेश चद्रशेखर ने कहा कि मुझे 2017 मे गिरफ्तार किया गया था. मै तिहाड़ जेल मे बद था. सत्येद्र जैन उस वक्त जेल मत्री थे. वे कई बार जेल आए और मुझसे कहा कि मै जाच एजेसी के सामने आप को दिए चदे के बारे मे जानकारी न दू.
एलजी को लिखे पत्र मे चद्रशेखर ने कहा, 2019 मे सत्येद्र जैन फिर जेल मे आए. उस वक्त उनके साथ उनके सचिव और दोस्त सुशील थे. सत्येद्र जैन ने मुझसे हर महीने 2 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी के तौर पर मागे. ताकि मै जेल मे सुरक्षित रह सकू और मुझे जेल मे बेसिक सुविधाए मिल सके.
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …