मुबई,@शरद पवार की तबियत खराब, ब्रीच कैडी अस्पताल मे भर्ती

Share


मुबई, 31 अक्टूबर 2022। महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार की तबियत बिगड़ गई है। उन्हे राजधानी मुबई के ब्रीच कैडी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। खबर है कि उन्हे इस सप्ताह ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वह आगामी नवबर मे होने वाले पार्टी कार्यक्रमो मे शामिल होते रहेगे। कहा जा रहा है कि वह काग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा मे भी शामिल होने वाले है।
राकपा ने जानकारी दी है कि तबियत खराब होने के चलते पवार को अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। पार्टी ने बताया है कि उन्हे 2 नवबर तक डिस्चार्ज किया जा सकता है।
साथ ही वरिष्ठ नेता शिर्डी मे 4-5 नवबर को होने वाले कैप मे शामिल होगे। खास बात है कि 81 वर्षीय लगातार राजनीति मे सक्रिय बने हुए है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply