मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर@कलेक्टर पीएस ध्रूव ने राज्योत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

Share


मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 30 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक नवंबर को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मनेन्द्रगढ़ स्थित स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संचालक सीजीएमएससी व मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल होंगे। कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर श्री पीएस ध्रुव ने सभी विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
कलेक्टर श्री ध्रुव आज स्वयं राज्योत्सव स्थल पहुंचे। राज्योत्सव की तैयारियां जोरो-शोरों से जारी है। कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं के सम्बंध में प्रदर्शनी लगायी जाएगी, इस हेतु उन्होंने पूर्व तैयारियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य गेट, अन्य द्वार, अतिथियों की बैठक व्यवस्था, मंच, माइक, साज- सज्जा, साफ-सफाई अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply