बैकु΄ठपुर@कोरिया बचाव मंच के सदस्यों से बड़ी बेरुखी से मिले प्रदेश के मुखिया

Share

संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से राजधानी मिलने पहुंचा था मंच के सदस्यों का दल

दो महीने तक जारी आंदोलन अनशन के बाद राजधानी पहुंचा था मंचीय सदस्यों का दल,मुख्यमंत्री ने नहीं दी ज्यादा तवज्जो, डांट फटकार भी मिली- सूत्र

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 26 अक्टूबर 2021(घटती-घटना)। कोरिया जिले के विभाजन के विरोध में व विभाजन पश्चात जिले में शामिल क्षेत्रों को लेकर जिले के साथ न्याय की मांग कर रहे कोरिया जिला बचाव संघर्ष मोर्चा जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में लगातार दो माह से आंदोलनरत था वहीं वह अनशन भी जारी रखे हुआ था जिसे सभी राजनीतिक दलों,व्यापारिक संगठनों,सामाजिक संगठनों विभिन्न दलों के मोर्चा प्रकोष्ठों सहित जिले के समस्त जनमानस का सहयोग भी प्राप्त हो रहा था।
दो माह तक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आंदोलन व धरना साथ ही अनशन जारी रहा वहीं दो माह पूरे होते ही संघर्ष मोर्चा ने एक सर्वदलीय बैठक आहूत कर यह निर्णय लेकर सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधियों सहित नेताओं के लिए असमंजस खड़ा कर दिया कि बैठक दिनांक से तीन दिवस के भीतर यदि प्रदेश के मुखिया से संघर्ष मोर्चा की मुलाकात सत्ताधारी दल के जिम्मेदार लोगों द्वारा नहीं कराया जाता है तो आगे आंदोलन का स्वरूप बदल दिया जाएगा वहीं अब आंदोलन तेज व उग्र होगा जिसकी जवाबदेही सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधियों सहित नेताओं व प्रशासन की होगी। संघर्ष मोर्चा के इस चेतावनी का यह असर हुआ कि बैठक में उपस्थित काँग्रेज़ जिला अध्यक्ष नजीर अजहर सहित प्रदीप गुप्ता ने जिम्मेदारी ली कि प्रदेश के मुखिया से मिलने का समय उनके द्वारा लिया जाएगा व मुलाकात तय समय सीमा में कराई जाएगी जिसमें जिले की मांग को रखने का मौका भी मिलेगा।

संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात

सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दिये वचन का जिलाध्यक्ष ने पालन किया व जिला बचाव संघर्ष मोर्चा सदस्यों का दल संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव के नेतृत्व में राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुआ जहां संघर्ष मोर्चा के सदस्यों सहित सत्ताधारी दल की बैकुंठपुर विधानसभा की विधायक सहित जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों सहित विभिन्न दलों के भी जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की वहीं व्यापारी संघ सहित सामाजिक संघो के भी लोग इस दौरान मुलाकात के उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कोरिया जिले के साथ न्याय होगा

मुलाकात के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह कहा कि कोरिया जिले के साथ न्याय होगा निश्चिन्त रहें और यह प्रतिनिधि मण्डल सदस्यों ने अपने जारी बयान में बताया भी वहीं मुख्यमंत्री ने सहजता से मुलाकात की और जिले की मांग को पूरे ध्यान से सुनकर आश्वासन दिया यह भी प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मुलाकात के बाद बताया गया।

मुख्यमंत्री ने तवज्जो नहीं दी यह भी हैं खबरें

कोरिया जिला बचाव संघर्ष मोर्चा के सदस्यों व जिले से राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मण्डल के ही कुछ सदस्यों का अब यह कहना है कोरिया जिला और बैकुंठपुर को लेकर मुख्यमंत्री ज्यादा गम्भीर नहीं दिखे वहीं उन्होंने जिलेवासियों की मांग को लेकर अपनी बेरुखी ही साबित की और उत्साह से अपनी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर निराकरण की सारी उम्मीद धरासाई हुई। बताया जा रहा है जैसी चर्चा भी जारी है मुख्यमंत्री ने केवल इतना कहा आंदोलन बंद करें आंदोलन से कुछ होने वाला नहीं वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जाइये न्याय होगा इसके अलावा उन्होंने कोई अन्य बात नहीं कि। चर्चा अनुसार मुख्यमंत्री नाराज दिखे और कोरिया जिले को लेकर उनकी बेरुखी भी स्पष्ट दिखी।

कांग्रेसी नेताओं को मुख्यमंत्री ने फटकार भी लगाई

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान कोरिया जिले के ही कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को मुख्यमंत्री की फटकार झेलनी पड़ी यह भी चर्चा अब प्रतिनिधि मण्डल सदस्यों के बीच जारी है वहीं मुख्यमंत्री ने लक्ष्मण रेखा की मर्यादाओं में बंधे रहकर ही अपनी बात जिलेवासियों को रखने की सुविधा उपलब्ध कराई यह भी चर्चा आपस मे ही प्रतिनिधि मण्डल सदस्यों में जारी है।

बैकुंठपर विधायक से भी मुख्यमंत्री की दूरी साफ झलकी

जिला बचाव संघर्ष मोर्चा सदस्यों में से कुछ का यह भी कहना है कि जिले के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव व सत्ताधारी दल की ही विधायक स्वयं कर रहीं थीं उसके बावजूद मुख्यमंत्री ने जैसी बेरुखी प्रतिनिधि मंडल के प्रति जाहिर की उससे साफ जाहिर है कि बैकुंठपुर विधायक को भी मुख्यमंत्री ने तवज्जो नहीं दी। वहीं मिलने पहुंचे लोगों का यह भी कहना है कि पहले से मुख्यमंत्री के साथ दो विधायक मौजूद थे जो उनके साथ थे वहीं बैकुंठपुर विधायक से मुख्यमंत्री ने दूरी बनाए रखी और आम व्यक्ति स्वरूप ही मुलाकात की।

मनेंद्रगढ़ चिरिमिरी सहित भरतपुर वासियों की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री का रुख सकारात्मक था

वहीं इस पूरी मुलाकात के बाद अब यह भी चर्चा है कि भरतपुर, मनेंद्रगढ़ व चिरिमिरी वासियों से नवीन जिले में उनकी बात जब मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जानी थी तब मुख्यमंत्री ने एक नही कई बार सहजता से मुलाकात की वहीं भरतपुर सोनहत विधायक व मनेंद्रगढ़ विधायक को अपने बिल्कुल करीब बैठकर उनके साथ आये प्रतिनिधि मंडल से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की थी।

बैकुंठपुर विधायक का टी एस सिंहदेव समर्थक होना कहीं मुख्यमंत्री की बेरुखी की वजह तो नहीं

वहीं अब चर्चा यह भी है कि बैकुंठपुर विधायक टी एस सिंहदेव गुट की हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दो गुट कायम हैं इसी वजह से मुख्यमंत्री ने बैकुंठपुर विधायक को लेकर बेरुखी कायम रखी क्योंकि ढाई ढाई साल के फार्मूले की खबर से मुख्यमंत्री आजकल तनाव में हैं वहीं टी एस सिंहदेव को प्रतिद्वंद्वी बतौर मानकर उनके समर्थकों के प्रति भी मुख्यमंत्री का व्यवहार रूखा ही बना रहता है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply