अम्बिकापुर, 30 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित पूरे प्रदेश में सिकल सेल प्रबंधन यूनिट का शुभारंभ रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ के सिकल सेल केन्द्र प्रभारी उषा जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिकल सेल की जांच अब 5 मिनट के अंदर ही हो जाएगा। इसके साथ विभिन्न जिलों के सिकल सेल पीडि़त मरीजों से भी बात कर जानकारी ली। साथ यह भी कहा कि इस अनुवांशिक बीमारी के बारे में लोगों को काउंसलिंग भी किया जाए, ताकि लोग इसके बारे में जान सकें और इसका ईलाज करा सकें। स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना द्वारा इस बीमारी के बारे में अकड़ा बताते हुए भविष्य में इसके सुविधाओं को और भी विस्तार करने को कहा। उन्होंने बताया कि अभी सिकल सेल प्रबंधन यूनिट राज्य के 28 जिलों में शुरुवात की जा रही है। इसके लिए डॉक्टर, टेक्नीशियन व काउंसलर की प्रशिक्षण भी पूरी करा दी गई है। बाकी बचे हुए जिलों में भी इसकी शुरूवात जल्द ही कर दी जाएगी। कार्यक्रम में अंबिकापुर से मुख्य अतिथि जिला सरगुजा सीईओ विश्वदीप यादव, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति, अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पूनम सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ.आरएन गुप्ता, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विकास पांडेय, डॉ. राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अस्पताल के चिकित्सक एव स्टाफ मौजूद थे।
अनुवांशिक बीमारी की कराई जाएगी पढ़ाई
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सिकल सेल के बारे में जानकारी दी एवं आंकड़े को बताते हुए इसके जांच व ईलाज के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि सरगुजा जिले के नवापारा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप सबसे पहले इसकी शुरुवात की गई थी। लेकिन अब यह छतीसगढ़ के 28 जिलों में भी आज इसकी शुरुवात की जा रही। जिससे अब इसका जांच व ईलाज लोगों को बहुत ही आसानी से उपल्ब्ध होगा और भविष्य में इसके लिए अलग से सिकल सेल प्रबन्धन केन्द्र का हर जिलों में सुविधा उपल्ब्ध कराया जाएगा। ताकि प्रदेश को जिस तरह मलेरिया मुक्त किया गया है उसी तरह से सिकल सेल से भी मुक्त किया जा सके। इन्होंने यह भी कहा कि इसकी पढ़ाई व प्रचार स्कूल व कॉलेजों में कराया जाएगा ताकि बच्चे इस अनुवांशिक बीमारी के बारे में पहले से ही जान सकें।
Check Also
बिलासपुर@ हाईकोर्ट ने कहा…मृत महिला के परिजन को दे मुआवजा
Share बिलासपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत …