बिजनौर@पर्यटको के लिए 15 नवबर से खुलेगा अमनगढ़ टाइगर रिजर्व

Share


बिजनौर, 30 अक्टूबर 2022। अमनगढ़ टाइगर रिजर्व (एटीआर) पहली बार पर्यटको के लिए 15 नवबर से खोला जाएगा। अनुमडल वन अधिकारी ज्ञान सिह ने कहा, सरकार ने हमे 15 नवबर से पर्यटन गतिविधि शुरू करने का निर्देश दिया था, जिसके लिए तैयारिया जोरो पर है।
रिजर्व 27 बाघो और सैकड़ो शाकाहारी जीवो का घर है।
अधिकारियो के मुताबिक एटीआर को पर्यटन स्थल बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
प्रस्ताव पाइपलाइन मे है क्योकि सरकार ने अभी तक फड जारी नही किया है।
विभाग के पास उपलबध धनराशि से पहुच मार्ग एव प्रवेश द्वारो की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
फिलहाल पर्यटको के लिए सरकारी गेस्ट हाउस ही उपलबाध है। अधिकारियो के मुताबिक क्षेत्र मे रिसॉर्ट विकसित किए जाएगे।
एटीआर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बफर जोन भी है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा, “अमनगढ़ टाइगर रिजर्व को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित किया जाएगा, अगले महीने पर्यटको के लिए खोलने की तैयारी के मद्देनजर योजना बनाई गई है।”
उन्होने कहा कि, पर्यटक स्थल स्थानीय लोगो के लिए रोजगार पैदा करने मे मदद करेगा।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply