तेलंगाना@राहुल गाधी ने बच्चो के साथ लगाई रेस,वीडियो हुआ वायरल

Share


तेलंगाना, 30 अक्टूबर 2022। राहुल गाधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बहुत सरे वीडियोज वायरल हुए है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। जिसमे वो बच्चो के साथ रेस लगाते हुए दिख रहे है। राहुल गाधी जब दौड़ते है तो उनके साथ कुछ बच्चे और उनका स्टाफ भी दौड़ने लगता है। बता दे की राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा के दैरान कभी वो सड़क किनारे बैठ कर लोगो से बात करने लगते है तो कभी सड़क किनारे खड़े होकर चाय की चुस्की लेने लगते है।
जानकारी के अनुसार काग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गाधी रविवार को पदयात्रा के दौरान अचानक कुछ स्कूली छात्रो के साथ दौड़ने लगे। राहुल के अचानक दौड़ने के कारण उनके सुरक्षा कर्मी, तेलगाना प्रदेश काग्रेस समिति के अध्यक्ष रेवत रेड्डी और अन्य लोगो ने भी दौड़ना शुरू कर दिया। काग्रेस पार्टी के सूत्रो ने बताया कि राहुल ने पार्टी नेताओ और कार्यकर्ताओ के साथ रविवार सुबह जडचर्ला से पदयात्रा शुरू की और उनके 22 किलोमीटर का सफर तय करने की उम्मीद है।
तेलगाना पहुची है भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गाधी बहुत से राज्यो मे भारत जोड़ो यात्रा कर चुके है। आज तेलगाना मे काग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का पाचवा दिन है। राहुल रविवार की पदयात्रा सपन्न करने से पहले शाम को शादनगर के सोलीपुर जक्शन मे एक जनसभा को सबोधित करेगे। यात्रा तेलगाना के सात लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रो से गुजरते हुए कुल 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसके बाद यह सात नवबर को महाराष्ट्र मे प्रवेश करेगी। चार नवबर को यात्रा एक दिन का विराम लेगी।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply