-उपेश सिन्हा-
कुसमी 29 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड जो कि झारखंड राज्य के सीमा से लगा हुआ है और विकासखंड मुख्यालय कुसमी में भी छठ महापर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है वैसे तो छठ पर्व की शुरुवात इसबार शुक्रवार नहान खान से हो चुकी है आज शनिवार के दिन छठ करने वाले श्रद्धालुओं के घरों में खड़ना प्रसाद बनाया गया जिससे व्रत करने वाले श्रद्धालु खायेगे और अपने रिश्तेदार जान पहचान वाले लोगो को भी खिलायेंगे, फिर दुसरे दिन रविवार निर्जला उपवास रखकर शाम को डुबते हुये सूर्य भगवान का अर्घ्य दिया जायेगा वही तीसरे दिन यानी सोमवार के दिन भगवान को सुबह सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा फिर हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण के साथ श्रदालु वर्ग अपना निर्जला उपवास खत्म करेंगे,कुसमी की बात की जाये तो यहाँ पर छठ महापर्व देखते देखते हि हर वर्ष बढ़ता ही जा रहा है लोगो मे छठ पर्व के प्रति आस्था गहरी होती जा रही है यानी यह कह सकते है कि इस पर्व का मानने वाले लोगो की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है एक समय था जब कुसमी छठ घाट पर कुछ श्रद्धालुओं ने ही इस महापर्व की शुरूआत की थी वही आज के समय कुसमी में तीन छठ घाट है और तीन छठ घाटों में काफी संख्या में लोग छठ पर्व मानने के लिये पहुँचते है,लोगो की आस्था का यह महापर्व खुशहाली के साथ मने इसे लेकर शासन प्रशासन के लोग भी श्रद्धालुओं का साथ दे रहे है अपनी ओर से छठ घाट की साफ सफाई से लेकर टेंट पंडाल पीने के लिये पानी की सुविधा मुहैया प्रशासन के द्वारा कराया गया है ,वही पुलिस विभाग भी हर छठ घाट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाया है, जिससे कि सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था छठ घाट में बने रहे ताकि श्रद्धालु लोग यह महापर्व उत्साह के साथ मना सके।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …