कलेक्टर ने गरिमामयी आयोजन के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बलरामपुर 29 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर विजय दयाराम के. एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने 1 नवम्बर 2022 को जिला मुख्यालय बलरामपुर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले राज्योत्सव मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य मंच की सजावट गरिमामयी ढंग से समयपूर्व पूरी कर ली जाये, इसके साथ ही उन्होंने व्हीआईपी बैठक व्यवस्था, पत्रकार दीर्घा, दर्शक दीर्घा में पर्याप्त बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकीय दल हेतु स्टाल, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, अनवरत विद्युत व्यवस्था आदि की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि राज्योत्सव कार्यक्रम में जो विभाग प्रदर्शनी लगाये, वे इस बात का ध्यान रखें कि प्रदर्शनी जीवंत ढंग से लगायी जाये ताकि प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले ग्रामीणों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी मिल सके और वे इसका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के पास विभागीय योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट, ब्रोसर, पुस्तकें आदि हो, वे वितरण करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल लगाने तथा यातायात व पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भरत कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बसंत सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुमित गुप्ता, रक्षित निरीक्षक श्री सनत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजुद रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …