बैकुण्ठपुर@भोपाल में आयोजित दीक्षांत समारोह में कोरिया के चरचा निवासी युवा हुआ सम्मानित

Share


बैकुण्ठपुर 28 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। आचार्य शंकर एकता न्यास सांस्कृतिक विभाग मप्र शासन द्वारा आयोजित अद्वैत जागरण शिविर में मुख्यमंत्री स्वामी परमात्मानंद सरस्वती आर्ष विद्या मंदिर राजकोट, स्वामी समानंद गिरि सप्त मातृका आश्रम महेश्वर, ब्रह्मचारिणी मैत्रेयी चैतन्य चिन्मय मिशन पुणे व मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला मप्र पर्यटन व संस्कृति विभाग की उपस्थिति में देश से चयनित 58 युवाओं का दीक्षांत समारोह भारत भवन भोपाल में हुआ। जिसमें बी टाइप चरचा के निवासी बरुण कुमार मिश्रा (22) पिता आनंद कुमार मिश्रा का चयन हुआ।
बरुण ने वेदांत का सात दिनी बेसिक कोर्स गुजरात व 10 दिनी एडवांस कोर्स केरल में पूर्ण किया। भारत भवन भोपाल में मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र व मप्र पर्यटन व संस्कृति विभाग के मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान रघुनंदन शर्मा, हितानंद शर्मा, पद्मश्री कपिल तिवारी, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत, एसपीएस परिहार, अन्य मौजूद थे। दीक्षांत समारोह में सभी 58 युवाओं को अतिथियों की ओर से रूद्राक्ष की मालाएं, आचार्य शंकर का चित्र, भागवत गीता व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। युवाओं ने सभी गुरुजन का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं व उपस्थित लोगों को देश की उन्नति में योगदान देने व एकात्म के भाव को आत्मसात करने का संकल्प भी दिलाया। बता दे बरुण अकसर प्रदेश का राष्टि्रय स्तरीय स्पर्धाओं में भी प्रतिनिधत्व करते है हालही में गुजरात में हुई यूथ पार्लियामेंट में प्रथम आकर गुजरात के मुख्यमंत्रि से भी सम्मनित हो चुके है। बरुण अभी अपनी वकालत की पढ़ाई इन्दौर में कर रहें है और विद्यार्थी परिषद में सक्रिय है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply