नई दिल्ली@गृह मत्रालय के चितन शिविर से कई गैर-भाजपाई मुख्यमत्रियो ने बनाई दूरी

Share


नई दिल्ली, २8 अक्टूबर 2022। हरियाणा के सूरजकुड मे चल रहे गृह मत्रियो के 2 दिवसीय चितन शिविर मे ज्यादातर गैर-भाजपाई राज्यो के गृह विभाग का प्रभार सभाल रहे मुख्यमत्री शामिल नही हुए। केद्रीय गृह मत्रालय ने सभी राज्यो के गृह मत्रियो को इस शिविर के लिए आमत्रित किया था।
शिविर मे अपने प्रदेशो मे गृह विभाग का प्रभार सभाल रहे ज्यादातर गैर भाजपाई मुख्यमत्रियो ने हिस्सा नही लिया। इनमे गृह विभाग की जिम्मेदारी सभाल रहे पश्चिम बगाल की मुख्यमत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार, ओडिशा के नवीन पटनायक और तमिलनाडु के मुख्यमत्री एम के स्टालिन और राजस्थान के मुख्यमत्री अशोक गहलोत शामिल है।
शिविर मे सिर्फ 2 गैर भाजपाई मुख्यमत्री शामिल हुए। इनमे पजाब के भगवत मान और केरल के पिनराई विजयन है। पश्चिम बगाल सरकार ने शिविर मे गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी नही भेजा। उनकी तरफ से अतिरिक्त महानिदेशक (होमगार्ड) नीरज कुमार सिह प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए।
अमित शाह की अध्यक्षता मे चल रहे शिविर मे भाग लेने वाले मुख्यमत्रियो मे भगवत मान (पजाब), पिनराई विजयन (केरल), मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा), योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), हिमत विश्व सरमा (असम), एन बीरेन सिह (मणिपुर), प्रमोद सावत (गोवा), माणिक साहा (त्रिपुरा), पुष्कर सिह धामी (उत्तरराखड) और प्रेम सिह तमाग (सिक्किम) शामिल है।
गृह मत्रालय के अनुसार 2 दिवसीय चितन शिविर मे पुलिस बलो के आधुनिकीकरण, साइबर अपराध प्रबधन, आपराधिक न्याय प्रणाली मे आईटी के बढ़ते उपयोग, भूमि सीमा प्रबधन, तटीय सुरक्षा, महिला सुरक्षा, मादक पदार्थो की तस्करी जैसे मुद्दो पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। आज बैठक को प्रधानमत्री नरेद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से सबोधित करेगे।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply