???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

रामानुजगंज@मादक पदार्थों के संबंध में एसपी साहू ने ली अधिकारियों की बैठक

Share

रामानुजगंज 26 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लेते हुए कई मार्गदर्शन दिये। पुलिस जिला मुख्यालय बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने राजपत्रित अधिकारियों की बैठक में कहा कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में एक तिहाई हिस्सा सरहदी क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है इसलिए अन्य प्रदेशों से मादक पदार्थों का अपने जिले में प्रवेश ना हो इसके लिए आप लोग जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अन्तर्राजिय बेरियरो पर स्वयं निगरानी रखते हुए अपनी अहम भूमिका निभाय ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी ना हो। वही पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले के थाना चौकियों में लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि डीजीपी कार्यालय रायपुर एवं आईजी कार्यालय अंबिकापुर से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ताकि समय सीमा के अंदर उन्हें भेजा जा सके। वही पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अंतर्गत आने वाले सभी थाना एवं चौकियों में स्वच्छता अभियान के तहत पूर्णतः साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उक्त मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) प्रशांत कतलम,पुलिस अनुविभागीय अधिकारीयो में सामरी डी.के.सिंह,कुसमी रितेश चौधरी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा,सहित कार्यालयीन स्टाफगण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply