अम्बिकापुर@क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलाते एक आरोपी पकड़ाया

Share

अम्बिकापुर 28 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। क्रिकेट मैच के दौरान प्रतिक्षा बस स्टैंड में अवैध सट्टा खेलाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 6 हजार रुपए नगद, 1 नग मोबाइल व सट्टा-पट्टी का ब्योरा जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर प्रतिक्षा बस स्टैंड सहायता केन्द्र प्रभारी अभिषेक पांडेय को मुखबिर से जानकारी मिली की बस स्टैंड परिसर में एक व्यक्ति द्वारा क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल आरोपी शनि केसारी निवासी नमनाकला अंबिकापुर को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई। पुलिस ने उसके कब्जे से सट्टा-पट्टी खेलाने का ब्योरा के अलावा 6 हजार नगद, एक मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। कार्रवाई में विवेक पाण्डेय आरक्षक शाहबाज अंसारी, सीनू फिरदौसी, अतुल सिंह शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply