रुद्रप्रयाग, 27 अक्टूबर 2022। विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट भाईदूज यानी आज शीतकाल के लिए बद कर दिए गए। आगामी छह माह की पूजा अर्चना एव भोले बाबा के दर्शन ओकारेश्वर मदिर ऊखीमठ मे होगे। आज ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी दोपहर 12:09 बजे बद कर दिए जाएगे। एक दिन पहले गगोत्री धाम के कपाट भी बद कर दिए गए थे। वही, बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवबर को बद होगे। गुरुवार को सुबह चार बजे से केदारनाथ धाम मे भगवान का अभिषेक किया गया। जिसके बाद उन्हे समाधि दी गई।
भगवान केदार की डोली मदिर के बाहर आई और भक्तो ने भव्य दर्शन दिए। इसके बाद पौराणिक विधिविधान के साथ मदिर के मुख्य कपाट के साथ ही पीछ के कपाट को बद कर सील कर दिया गया। धाम से बाबा की चल विग्रह डोली अपने शीतकालीन स्थान के लिए रवाना हो गई। इस दौरान धाम मे बाबा केदार के दर्शनो को भक्तो का ताता लगा रहा। केदारनाथ धाम मे अब तक 15.55 लाख से अधिक यात्री पहुचे।
गुरुवार प्रात: साढे आठ बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट बद होने के बाद भगवान केदारनाथ जी की पचमुखी डोली प्रथम पड़ाव रामपुर के लिए रवाना हो गई। 28 अक्टूबर को पचमुखी डोली द्वितीय पड़ाव श्री विश्वनाथ मदिर गुप्तकाशी पहुचेगी। 29 अक्टूबर को पचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओकारेश्वर मदिर उखीमठ पहुचेगी। यही भोले बाबा की शीतकालीन पूजा होगी। एक दिन पहले गगोत्री धाम के कपाट भी बद कर दिए गए थे। वही, बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवबर को बद होगे। इसके साथ ही चारधाम यात्रा का समापन हो जाएगा। वही, अब शीतकालीन पूजा इन धामो के शीतकालीन पड़ावो पर होगी।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …