- नगर अधयक्ष भी सफाई अभियान में लिया हिस्सा
- घाट किनारे की गंदगी को साफ करवा रही नगर पंचायत
-सोनू कश्यप-
प्रतापपुर 26 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। छठ घाट की साफ सफाई कार्य मे नगर पंचायत के कर्मी जुट गए हैं। शहर के छठ घाट पक्की तलाब के किनारे उगे झाड़, गाजर घास की साफ-सफाई की तथा जाल गिराकर तालाब से गंदगी को हटाने का कार्य कर रहे है। नगर पंचायत के सफाई कर्मी पिछले 3 दिन से सबेरे से ही घाट पर पहुंचकर आस पास मौजूद गंदगी की भी साफ-सफाई कर रहे है। शहर के पक्की तालाब, छठ घाट की साफ-सफाई का कार्य प्रारंभिक चरण में तेज़ी से शुरू हो गया है। पहले चरण में गंदगी व झाड़ जंगल की साफ-सफाई इसके बाद पानी में चूना गिराकर गंदगी की सफाई और इसके बाद तालाब की बैरिकेटिंग की जाएगी। ताकि छठ के किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो। वहीं, नगर पंचायत छठ घाट की तैयारी पर नजर बनाए हुए है। इस बाबत नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी ने बताया कि छठ घाट की साफ-सफाई को लेकर बड़ी संख्या में सफाई कर्मी को लगाया गया है जो छठ घाटों की सफाई में लगे हुए हैं। इसके साथ ही साफ-सफाई के निरीक्षण को लेकर कई नगर पंचायत कर्मियों भी तैनात किया गया है ताकि घाट पर गंदगी नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या ना हो इसको लेकर लगातार छठ घाटों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। जिसमें कई आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान छठघाट पर फैले कचरे, पुराने कपड़े समेत घास साफ करने का निर्देश दिया
70 लाख की लागत से हो रहा है छठ घाट का निर्माण
नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी ने बताया कि पुराने छठ घाट को पुनर्निर्माण करने के लिए शासन द्वारा 70 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं टेंडर की प्रक्रिया हो चुकी है और कुछ कार्य प्रारंभ हो चुके हैं आगामी वर्ष छठ पर्व से पहले छठ घाट पक्की तलाक के चारो दिशा में छठ घाट का निर्माण हो जाएगा उन्होंने बताया कि छठ घाट में लाइटिंग व अन्य व्यवस्था कर दी गई है