रायपुर,@रायपुर मे लूटकाड मामले मे फरार आरोपी के.रामलू रेड्डी गिरफ्तार

Share


रायपुर, २३ अक्टूबर 2022। प्रार्थी सुशात कुम्भार ने थाना धरसीवा मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एसपी गोयल कपनी टीटलागढ़ उड़ीसा मे काम करता है। प्रार्थी की कपनी रेल्वे मे ठेका लेती है तथा वर्तमान मे ठेका लेकर छाीसगढ मे रायपुर, भिलाई, सिलयारी, मौहागाव मे स्लीपर तथा प्लेटफार्म बनाने का काम कर रही है। प्रार्थी कपनी मे काम करने वाले श्रमिको को उनका पेमेट देने का काम करता है। प्रार्थी के कपनी के मालिक द्वारा प्रार्थी को श्रमिको के पेमेट के लिये रकम लेकर रायपुर तथा भिलाई जाने बोले जाने पर प्रार्थी द्वारा दिनाक 18.10.2022 को कम्पनी से श्रमिको को पेमेट करने हेतु 1,70,000/- रूपये नगदी रकम अपने बैग मे प्राप्त कर रेलवे स्टेशन टिटलागढ़ से रायपुर पहुचा। रायपुर पहुचकर करीबन 11.00 बजे कम्पनी के कर्मचारी सागर एव विद्याधर से बात कर श्रमिको को पेमेट करने हेतु सिलयारी जाने के लिये कम्पनी के दोपहिया वाहन मे विद्याधर के साथ निकल गया। इसी दौरान प्रार्थी अपने कम्पनी के कर्मचारी के साथ ग्राम तरेसर के पास पहुचा था।
मोटर सायकल मे सवार 03 व्यक्तियो के द्वारा प्रार्थी को रोककर अश्लील गाली गलौच एव मारपीट करते हुए प्रार्थी के पास रखे रकम से भरे बैग, नगदी रकम, मोबाईल फोन एव अन्य दस्तावेज को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना धरसीवा मे अपराध क्रमाक 512/22 धारा 394 भादवि. का अपराध पजीबद्ध किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे प्रकरण मे पूर्व मे आरोपी बबलू उर्फ विद्याधर को गिरफ्तार कर उसके कजे से घटना मे प्रयुक्त 1 दोपहिया वाहन, घटना से सबधित 1 मोबाईल फोन एव नगदी रकम जप्त किया गया था। प्रकरण मे सलिप्त अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार चल रह थे, जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यो को फरार आरोपी के. रामलू रेड्डी की उपस्थिति के सबध मे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा प्रकरण मे सलिप्त आरोपी के. रामलू रेड्डी को गिरफ्तार कर उसके कजे से लूट की नगदी रकम 50,000/- रूपये तथा घटना से सबधित 01 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी – के. रामलू रेड्डी पिता के. चिना रेड्डी उम्र 27 साल निवासी म.न. 531 जय हिन्द चैक पुरैना भिलाई 3 थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply