कोरबा@निजी दफ्तर मे आगजनी,माल और फर्नीचर जलकर हुआ राख

Share


कोरबा, 23 अक्टूबर 2022। जिले मे एक शख्स के ऑफिस मे आग लग गई। जिसके कारण अदर रखा हजारो रुपए का माल और फर्नीचर जलकर राख हो गया। पीडि़त ने किसी पर जानबूझकर दफ्तर मे आग लगाने का आरोप लगाया है। क्योकि अदर रखा नया मोबाइल गायब है। साथ ही अदर रखे जरूरी दस्तावेज भी जल गए है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
रजगामार निवासी दीपचद केशरवानी सरकारी योजनाओ के तहत पेड़-पौधे लगवाने का काम करते है। उन्होने इसके लिए दादरखुर्द मे अपना दफ्तर खोल रखा है। रोज की तरह शनिवार को भी उन्होने अपना दफ्तर खोला था। रात के वक्त वह दफ्तर बद कर घर चले गए थे। इसी दौरान रात के वक्त यह घटना हुई है।
बताया गया रात के वक्त अचानक से दुकान मे आग लग गई। तब आस-पास के लोगो ने इस घटनाक्रम को देखा। फिर दीपचद को इस बात की जानकारी दी गई। जिसके बाद वो दुकान मे पहुचे। उन्होने देखा कि अदर रखा कुछ माल और फर्नीचर पूरी तरह से जल गया है। अदर उन्होने मोबाइल रखा था। जो दुकान मे नही है। उन्होने पुलिस को इस घटनाक्रम के बारे मे जानकारी दी। उनका कहना था किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। क्योकि अदर रखा नया मोबाइल भी किसी ने पार कर दिया है। पुलिस मामले की जाच मे जुटी है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply