कपनी का श्रमिक ही निकला पौने दो लाख की लूट का मास्टरमाइड

Share

धरसीवा, 23 अक्टूबर 2022। चार दिन पूर्व दिन दहाड़े चलती सड़क पर नकाब पोश लुटेरो द्वारा की गई पौने दो लाख की लूट का पर्दाफाश करने मे उरला सीएसपी ओर धरसीवा टीआई को सफलता मिली है लूट का मास्टरमाइड कोई और नही बल्कि उसी कपनी मे कार्यरत श्रमिक निकला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है शेष की तलाश जारी है।जानकारी के मुताबिक लूट की यह वारदात 18 अक्टूबर की दोपहर साढ़े बारह बजे धरसीवा थाना की सिलयारी पुलिस चौकी अतर्गत पथरी मोड़ पर हुई थी।पुलिस ने इस मामले मे लूट के मास्टरमाइड विद्याधर क्षत्रिय उर्फ बबलू पिता शत्रुध्न क्षत्रिय उम्र 27 वर्ष निवासी बगडोर पोस्ट लुथुरबन्द उड़ीसा को गिरफ्तार कर लिया शेष की तलाश मे पुलिस जुटी है।प्रार्थी सुशात कुमार ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट मे बताया था कि वह ग्राम धुडर थाना टीटलागढ जिला बलागीर उडीसा का रहने वाला है तथा एसपी गोयल कपनी टीटलागढ मे काम करता है उनकी कपनी रेल्वे मे ठेका लेने का काम करती है तथा छत्तीसगढ मे रायपुर, भिलाई, सिलयारी महागाव मे स्लीपर, तथा प्लेटफार्म बनाने का काम चल रहा है।
वह कपनी मे काम करने वाले लेवरो को पेमेट देने का काम करता है 17 अक्टूबर को कपनी के मालिक ने बोला कि लेवरो को पेमेट करने के लिये रकम लेकर भिलाई तथा रायपुर जाना है। 18 अक्टूबर को कपनी से पेमेट हेतु 170000 रूपये प्राप्त कर वह रेल्वे स्टेशन टीटलागढ से पुरी दुर्ग इटरसीटी एक्सप्रेस मे सुबह 07.30 बजे बैठे करीब 11 बजे रायपुर पहुचे रायपुर पहुचकर सजय तथा विद्याधर से बात की तो उन्होने बताया कि लेवर सिलयारी चले गये है। तथा लेवर पेमेट करने सिलयारी जाना है तब ट्रेन से जाने मे परेशानी होने से वह विद्याधर के साथ कपनी की मोटर सायकल ष्टत्र 04 ङ्कष्ट 1342 मे सवार होकर सिलयारी के लिये निकले मोटर सायकल को विद्याधर चला रहा था हम लोग रास्ते मे मदिर के पास के होटल मे पानी पीने के लिये रूके वहा से निकलर करीबन 12.30 से 01.00 बजे के बीच ग्राम तरेसर के पास पथरी वाले मोड पर पीछे से एक मोटर सायकल पल्सर मे तीन लोग आये आते ही बोले कट मारकर वाहन चलाता है यह कहते हुए लुटेरे गाली गलौज करने लगे मारपीट भी की।
एक आदमी मोटर सायकल मे बैठा तथा दो लोगो ने मारपीट की मारपीट करते समय अचानक बैग छीनने लगे विरोध किया तो हाथ मुक्का से प्रार्थी के साथ भी मारपीट की तथा बैग को छीन कर जाने लगे। प्रार्थी ने पीछा किया तथा बैग को वापस ले लिया था कि वे दोबारा मेरे को मारपीट कर बैग को लूट कर वापस जिस तरफ से आये थे उसी तरफ भाग गये। मारपीट कि दौरान मोबाईल जेब से गिर गया तो वे लोग उसको भी लूट कर ले गये। बैग मे कपनी का 170000 रूपये तथा प्राथि सुशात का पर्सनल 5000 रूपये मोबाइल मोटोरोला कपनी का टच स्क्रीन भी थावाला जिसमे जिसमे एयरटेल कपनी का सीम लगा है जिसका नबर 9777835103 तथा कागजात कक्षा 10 वी से लेकर बी0एड तक का मार्कशीट सर्टिफिकेट, पासबुक नबर 31710043107 एस बैक का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड 02 नग, पेन कार्ड था जिसे लुट कर लुटेरे भाग गये। लुट करने के दौरान लुटेरो ने प्रार्थी की मोटर सायकल की चाबी निकाल कर पास की झाडी मे फेक दी जिससे वह लुटेरो का पीछा भी नही कर पाये।दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से क्षेत्र मे हड़कप मच गया था।
नवागत सीएसपी राजीव शर्मा स्वय इस मामले का पर्दाफाश करने मे जुटे थे टीआई शिवेद्र सिह राजपूत व सीएसपी उरला ने घटना को गभीरता से लेते हर पहलू पर जाच शुरू की ओर अततः इसी साइड पर काम करने वाला श्रमिक विद्याधर को पुलिस ने दबोच लिया शेष की तलाश मे पुलिस जुटी हुई है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply