नई दिल्ली@दिवाली के अवसर पर गाधी परिवार के दो एनजीओ पर गृह मत्रालय ने प्रतिबध लगाया:सबित पात्रा

Share

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर 2022। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सबित पात्रा ने कहा कि दीपावाली के शुभ अवसर पर गृहमत्रालय द्वारा भ्रष्टाचार पर कुठाराघात हुआ है। आज खबर आयी है कि गृह मत्रालय ने गाधी परिवार के दो एनजीओ राजीच गाधी फाउडेशन आरजीएफ और राजीव गाधी चैरिटेबल ट्रस्ट पर प्रतिबध लगाने का काम किया है। यह प्रतिबध फॉरेन कन्टीब्युटरी रेगुलेटरी एक्ट 2002 एफसीआरए के तहत प्रतिबध लगाया गया है। सबित पात्रा ने कहा कि काग्रेस के पूर्व अध्यक्षा सोनिया गाधी इन दोनो एनजीओ की भी अध्यक्षा है और गृह मत्रालय के इस फैसले का स्वागत देश की जनता और भारतीय जनता पार्टी करती है। सबित पात्रा ने कहा कि राजीव गाधी फाउडेशन को लेकर पिछले कुछ वर्षो से बहुत सारे खुलासे सार्वजनिक हुए थे। वर्ष 2020 मे गृह मत्रालय ने विदेशी फडिग की जाच को लेकर अतर मत्रालीय समिति का गठन किया था। इस समिति मे सीबीआई एव ईडी के अधिकारी शामिल थे, जो इनकम टैक्स और एफसीआर एक्ट के तहत मनी लॉडिग के मामले की जाच कर रहे थे। सबित पात्रा ने कहा कि आज खबर आयी है कि उस समिति के रिपोर्ट के अनुसार राजीव गाधी फाउडेशन और राजीव गाधी चैरिटेबल टस्ट पर प्रतिबध लगाया गया है। सबित पात्रा ने कहा कि भारतीय जना पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 2020 मे जनसभा मे उजागार किया था कि एक-दो बार नही बल्कि तीन-तीन बार चीन के कम्यूनिस्ट पार्टी और चीन दूतावास से राजीव गाधी फाउडेशन से डोनेशन लिया था। आरजीएफ के चेयरपर्सन सोनिया गाधी है और इसमे राहुल गाधी एव प्रियका वाड्रा भी ट्रस्टी है । जेपी नड्डा ने उस वक्त भी आरजीएफ का कच्चा चिट्ठा सबके सामने रखा था। आज दोबार आरजीएफ के कच्चा चिट्ठा को सबके सामने रख रहा हूॅ।राजीव गाधी फाउडेशन के डोनेशन लिस्ट मे गर्वनमेट ऑफ पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना है। तत्कालीन रिमोट कन्टोल वाली मनमोहन सरकार के दौरान यूपीए के अध्यक्षा सोनिया गाधी थी और उस वक्त आरजीएफ की अध्यक्षा भी सोनिया गाधी थी। सोनिया गाधी उस दौरान चीन के सरकार से करोड़ो रूप्ए ली थी। उस वक्त चीन के सरकार के अलावा चीन के दूतावास से भी डोनेशन लिया गया है यह बहुत ही सोचनीय एव चितित करने वाला विषय है। सबित पात्रा ने कहा कि राहुल गाधी ने चीन को लकर बहुत सारे सवाल पूछे थे और भारतीय जनता पार्टी ने भी जवाब दिया था। भारत चीन सीमा पर डोकलाम विवाद के दौरान राहुल गाधी ने चीनी टेट के नीचे गाधी कुनबा पकड़ा गया था। आज देश की जनता भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार को धन्यवाद देती है कि आरजीएफ के उपर अकुश लगाया गया है।बीजीग ओलम्पिक मे पूरा का पूरा गाधी परिवार बीजीग गया था। सोनिया गाधी के साथ राहुल गाधी, प्रियका वाडा और राबर्ट वाड्रा भी शामिल थे। इस दौरान चीन के राष्टपति शी जिनपिग और राहुल गाधी के बीच एक समझौता एमओयू हुआ था। उसके बाद आरजीएफ को डोनेषन मिला था। भारतीय जनता पार्टी इस समझौता को लेकर कई बार सवाल पूछे किन्तु काग्रेस पार्टी ने अबतक कोई जवाब नही दिया है।भारतीय जनता पार्टी ने राजीव गाधी फाउडेशन के दूसरे घोटाले का भी उजागर किया था। 1948 मे प्रधानमत्री राष्टीय राहत कोष बना था इसके माध्यम से प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगो को मदद पहुचाना मुख्य उद्देष्य था। बड़े आष्चर्य की बात थी कि प्रधानमत्री राष्टीय राहत कोष के बहुत बड़ी राषि राजीव गाधी फाउडेषन को चदा और गिफ्ट के रूप् मे दिया गया था। तत्कालीन प्रधानमत्री डॉ. मनमोहन सिह ने ससद मे लगभग 100 करोड़ रूप्ए की राषि राजीव गाधी फाउडेशन मे देने की घोषणा की थी। इसके अलावा सात मत्रालय और पब्लिक सेक्टर यूनिट भी सोनिया गाधी की अध्यक्षता मे चल रही एनजीओ राजीव गाधी फाउडेशन को चदा दिए थे। चदा देने वाली लिस्ट मे एलआईसी, गेल, ऑयल इडिया लिमिटेड, ओरिएटल बैक आफ कामर्स, एसबीआई, बैक आफ महाराष्टा, हाउसिग ऑफ अर्बन डेवलमेट कॉरपारेशन लिमिटेड, हुडको, ओएनजीसी, स्टील ऑथोरिटी आफ इडिया लिमिटेड शामिल है। इसके अलावा गृह मत्रालय, डायरेक्टरेट ऑफ एडल्ट एजुकेशन मानव ससाधन मत्रालय, स्वास्थ्य एव परिवार मत्रालय, वन एव पर्यावरण मत्रालय, लघु उद्योग मत्रालय, ग्रामीण विकास मत्रालय द्वारा सचालित राष्टीय स्वरोजग मिशन महिला एव बाल विकास मत्रालय के सबला योजना के माध्यम से राजीव गाधी फाउडेशन को करोड़ो रूप्ए दिए गए। वर्ष 2007-08 मे आरजीएफ के डोनर लिस्ट मे भी प्रधानमत्री राष्टीय राहत कोष का नाम शामिल है। सबित पात्रा ने कहा कि ने यह भी खुलासा किया था कि भ्रष्टाचार करके पैसा कमाने वाली कपनियो से भी राजीव गाधी फाउडेशन ने चदा के रूप मे वसूली की थी। जिसमे अताकी गतिविधियो लिप्त जाकीर नाइक की सस्था इस्लामिक रिसर्च फाउडेशन से भी आरजीएफ ने 50 लाख रूप्ए से अधिक की राशि ली थी। भारतीय जनता पार्टी और देश की जनता ने इसका खुलासा किया तो काग्रेस पार्टी रगे हाथ पकड़ी गयी थी। चाहे मेहुल चौकसी हो या राणा कपूर हो, एनएससीएल के घोटाले बाजो से राजीव गाधी फाउडेशन ने मोटी रकम चदा के रूप मे लिया था। सबित पात्रा ने कहा किभारतीय जनता पार्टी उन सभी जाच एजेसियो को धन्यवाद देती है कि भ्रष्टाचार मे लिप्त इस प्रकार के काम करने वालो पर कानून के अतर्गत कार्यवाही की गयी है। यूपीए की सरकार मे जाकिर नाइक और चीन से पैसा लेने वालो के उपर कार्रवाई करने की किसी मे हिम्मत नही थी। क्योकि सरकार भी सोनिया गाधी चलाती थी और राजीव गाधी फाउडेशन राजीव गाधी चैरिटेब्ल टस्ट और नेशनल हेराल्ड भी यही लोग चलाते थे। जहा भ्रष्टाचार है वही भ्रष्ट परिवार। वशवद जहा भी है वहा राष्टीय जिम्मेदारियो को दरकिनार कर दिया जाता है सिर्फ परिवार हित मायने रखता है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply