Breaking News

बैकुण्ठपुर@तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ समापन

Share

बैकुण्ठपुर 22 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में ग्राम पंचायत अंगा में 3 दिनों तक चली ब्लाक स्तरीय छत्तीसगçढ़या ओलंपिक का समापन गुरूवार को हुआ, खेल मैदान में तीन दिनों तक 8 पंचायतों से खेल देखने व खेलने वाले हर उम्र के लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलबो, जीतबो, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की शुरूआत कुछ दिन पहले हुई थी, पहले राउन्ड़ में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन हुआ दूसरे राउन्ड़ में जोन स्तरीय खेलों का आयोजन 20 अक्टूबर को समाप्त हुआ। अंगा में लगातार 3 दिनों तक चली प्रतियोगिता में गुरूवार को 8 पंचायतों के लोग एक जगह इकटठा होकर ब्लाक स्तरीय खेल खेले जिसमें पूटा, मुरमा, चम्पाझर, अंगा, करहिया खांड़, कटकोना, उरूमदुगा 8 पंचायतों का जोन अंगा पंचायत में बनाया गया जिसमें कब्बड़ी, कित कित, पिट्ठूल, रस्साकषी, बाटी, भंवरा, गिल्ली डंडा, गेड़ी आदि खेल खेला गया। इस कार्यक्रम के अतिथि विजय सिंह ने कहा कि हमारे आने वाली पिçढ़यों को भी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को जानने, समझने व खेलने का अवसर प्राप्त होगा। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आशा महेश साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने एवं खेल के प्रति जागरूकता लाने छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है जो सराहनिय है। जनपद पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खेले जा रहे खेलों से पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा जिसमें हमारे आने वाली पिçढ़यों को भी खेलों को जानने व समझने का अवसर प्राप्त होगा। राजीव युवा मितान क्लब जिलाध्यक्ष आषीश डबरे ने कहा कि इसमें हर आयु वर्ग के लोग भाग ले रहे हैं प्रथम 18 वर्ष तक के, द्वितीय 18 से 40 एवं तृतीय 40 से अधिक उम्र के लोग भाग ले रहे हैं गांवों के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश सचिव, सरपंच सुपारी लाल, सरपंच संघ के अध्यक्ष उदय सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक जेपी सिंह, उप सरपंच कटकोना डां. केके षर्मा ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। मंच का सफल संचालन मुकेश गुप्ता ने किया। जोन प्रभारी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष विजय सिंह ने उपस्थित खिलाçड़यों व आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव कबीर दास, शिक्षक अनिल साहू, रमेश देवांगन, सुशिला सिंह, रवि सांवरा, विरेन्द्र सोनी, फत्ते सिंह की भी सराहनिय भूमिका रही।
पटना जोन में अव्यवस्था शिक्षकों ने सम्हाली कमान
पटना जोन के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन बालक हायर सेकेन्ड़री ग्राउन्ड पटना में आयोजित किया गया जहां पटना, कटोरा, करजी, रनई, रामपुर (प), तेन्दुआ, शिवपुर, डूमरिया पंचायत के विभिन्न वर्ग के बच्चों व ग्रामिण, ग्रामिण महिलाओं को कब्बड़ी, 100 मीटर दौड़, कंगड़ी दौड़, लम्बी कूद, खो खो, गिल्ली डंडा, विल्लस, रस्सा कस्सी, फुगड़ी, पिट्ठूल, संखली, भौंरा एवं बाटी आदि खेलाने का जिम्मा पंचायत सचिव रामसकल कुषवाहा, सपना यादव, संदीप जायसवाल, जय प्रताप, राजगार सहायक जुगेष सोनी, अरविन्द कुर्रे, सुनैना यादव के साथ साथ नोड़ल अधिकारी शाउमावि बालक पटना के प्राचार्य देवकरण सिंह, सहायक नोड़ल अधिकारी अषोक कुमार गुप्ता, पीटीआई संजू ठाकुर, चंद्र प्रताप कुशवाहा, राम सजीवन साहू, लक्ष्मी कुर्रे, राजू यादव, नूर अहमद फिरदोसी, दिनेश राजवाडे, सुनिल जायसवाल, शांति भूषण गिरी सहित अन्य शिक्षकों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैकुन्ठपुर द्वारा सौंपा गया था लेकिन तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता के आयोजन में पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के साथ साथ राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारीयों का कहीं अता पता नहीं रहा जिस वजह से प्रतियोगिता को संपन्न कराने की कमान विभन्न स्कुलों से पहुंचे षिक्षकों को सम्हालना पड़ा जिस वजह से खेल के साथ साथ समापन कार्यक्रम में काफी अव्यवस्था भी देखने को मिली।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply