बैकुण्ठपुर@जनपद अध्यक्ष ने आदर्श ग्राम डकईपारा में क्लीन पोस्टर किया लांच

Share


बैकुण्ठपुर 22 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर कोरिया छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में क्लीन इंडिया 2.0 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक अभियान के रूप में कोरिया जिले के पांचों विकासखंड में चल रहा है। जिसके अंतर्गत विकासखंड बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत डकईपारा में जिला युवा अधिकारी आदर्श ग्राम में जिला युवा अधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में अभियान के रूप में मेगा क्लीन इंडिया 2.0 के अंर्तगत युवा मंडल के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान कर रहे हैं,जिसमें प्लास्टिक को एकत्रित कर उसका डिस्पोज किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बैकुंठपुर के जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह खुसरो, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती आशा महेश साहू, यातायात लायंस डॉ. महेश मिश्रा, उपसरपंच डकई पारा उपस्थित रहे। जनपद अध्यक्ष बैकुंठपुर ने लोगो को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हुए कहा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत क्लीन इंडिया 2.0 जो कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक अभियान के रूप में चलेगा, जिसमें प्लास्टिक एकत्रित कर उसका डिस्पोज किया जाएगा, सभी लोगों से आग्रह करती हूं कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने गांव मोहल्ला शहर सार्वजनिक स्थलों से प्लास्टिक को एकत्रित कर अपने आसपास स्वच्छ बनाएं। जनपद उपाध्यक्ष ने शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिला युवा अधिकारी पवन कुमार के द्वारा नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम और नेहरू युवा केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी, यातायात लायंस डॉ. महेश मिश्रा ने स्वच्छता के बारे में जानकारी युवा मंडल के सदस्यों को दी। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर के कार्यालय एम टी एस राजीव साहू के द्वारा किया गया क्लीन इंडिया 2.0 कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रज्ञा शिवहरे, प्रियंका रजवाड़े, हरिओम साहू, चंद्र केश्वर, सनी और 50 युवा मंडल सदस्य अजय ठाकुर,मुकेश कुमार, सनी पैकरा, कमलेश, प्रीतम, शिवम, रामकृपाल, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply