कुसमी@पुलिस ने गांव के लोगो को बांटा दिवाली गिफ्टलोगों को दी दीपावली की बधाई

Share


-उपेश सिन्हा-
कुसमी 22 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए आम लोगों से लगातार मेलजोल बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे इसके पालन में दिनांक 22/10 /2022 को एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी द्वारा कुसमी अनुभाग के गांव देवरी, प्रेम नगर, हंसपुर, नीलकंठपुर ,कंजिया ,करकली ,भुलसीकला, कुसमी, कटीमा, लवकसपुर, कंचनटोली, कृष्ण नगर, आदि गांव में सघन दौरा कर सब की दिवाली ही अपनी दिवाली है के थीम पर आम नागरिकों के बीच पुलिस के संबंधों को और मधुर एवं घनिष्ट बनाने के लिए इस दिपावली के त्यौहार के उपलक्ष्य पर उक्त गांव का दौरा करते हुए शहीद पुलिस परिवार, गांव के छोटे-छोटे बच्चे, महिलाओं एवं बुजुर्गों से मिलकर महिलाओं को साड़ी, बुजुर्गों को गमछा, बच्चों एवं युवाओं को मिठाइयां एवं छाता भेंट कर दिवाली की शुभकामनाएं दी गई,साथ हि लोगो से सुख-दुख पूछ कर अच्छे पुलिसिंग के लिए सहयोग भी मांगा गया, और लोगों से यह अपील की गई कि शांति एवं सद्भाव पूर्वक दिवाली मनाएं, शासन प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, दिवाली के अवसर पर जुआ एवं शराब जैसी कुरीतियों से दूर रहकर,आस-पड़ोस परिवार वालों के साथ मिलकर स्नेह पूर्वक दिवाली मनाएं, दिवाली के उपलक्ष्य पर एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के द्वारा की गई इस पहल से आम जनता में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और बढ़ेगा जो परस्पर सामंजस्य ,सहयोग और समन्वय का वातावरण निर्मित करने में कारगर सिद्ध होगा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply