-राजा मुखर्जी-
कोरबा 22 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनिया के एक खेत से हाथी के एक वर्षीय बच्चे की दफन हुई लाश मिलने के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। हाथी के बच्चे को दफना देने के बाद इसका पता ना चल सके इसलिए गुनहगारों ने ऊपर धान का थरहा बो दिया था। इस पूरे घटनाक्रम में यह भी आश्चर्यजनक और चिंताजनक है कि पिछले 01 हफ्ते से हाथी के घायल होने और मौत होने की चर्चा काफी जोरों से थी लेकिन ना तो मैदानी अमला इसे पुष्ट कर पाया और ना ही वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया। मैदानी कर्मियों ने अपने अधिकारियों को भी इस बात से संतुष्ट रखा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है लेकिन जब रहस्य उजागर हुआ तो सबके होश उड़ गए। पसान क्षेत्र में मौजूद हाथियों पर लगातार निगरानी रखने का दावा करने वाले वन अमले को इस बात की भनक तक न लग सकी कि हाथी का एक बच्चा गायब है। हाथी अपने बच्चे को संरक्षण देते हुए साथ रखते हैं और अपने से अलग नहीं करते लेकिन एक बच्चे के गायब हो जाने की जानकारी नहीं हो पाना छोटी-मोटी गलती नहीं एक बहुत बड़ी चूक और कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है। इधर जिस जमीन में हाथी के शव को दफनाया गया था, वह जमीन उपजाऊ नहीं बल्कि परती भूमि थी और वहां कोई फसल नहीं लगाई जाती लेकिन जब कुछ ग्रामीणों ने इस परती भूमि पर धान की फसल देखी तो उन्हें अचरज हुआ। जिज्ञासावश उक्त भूमि की पड़ताल करने लगे तो कुछ अलग महसूस हुआ और मिट्टी को हटाने पर हाथी के अंग नजर आए। इसके तत्काल बाद वन अमले को सूचना दी गई। हालांकि वन अमले ने इस मामले में डीएफओ श्रीमती प्रेमलता यादव के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 दर्जन से अधिक लोगों को घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार मानकर पूछताछ शुरू कर दी है लेकिन यदि वन अमला अपेक्षित तरीके से मुस्तैद रहता तो उस हाथी के बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। दूसरी तरफ हाथियों की बढ़ती संख्या और उनके उत्पात के मद्देनजर इस बात की भी आशंका थी कि किसान/ ग्रामीण अपने फसल और जान-माल की रक्षा के लिए कोई घातक कदम भी उठा सकते हैं, इस संभावना पर वन अमले ने कोई काम नहीं किया जिसका परिणाम हाथी के बच्चे की मौत के रूप में सामने आया। हाथी के बच्चे को क्यों, कैसे और कितने लोगों ने मिलकर मारा यह अभी स्पष्ट नहीं किया जा रहा है। मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जो संभवत: सोमवार को मिल पढ्ढएगी।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …