पटना, 22 अक्टूबर 2022। बिहार के उपमुख्यमत्री तेजस्वी यादव ने नौकरी के वादे पर मुख्यमत्री नीतीश कुमार की नकल करने को लेकर पीएम नरेद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होने कहा- हम कहते रहे है कि बिहार मॉडल का पालन देश की अन्य सरकारे करेगी और मुझे पता चला है कि केद्र 75,000 युवाओ को ज्वाइनिग लेटर बाटने जा रहा है। पीएम नरेद्र मोदी हमारे मुख्यमत्री नीतीश कुमार की नकल कर रहे है जो बड़ी सख्या मे सफल उम्मीदवारो को ज्वाइनिग लेटर बाट रहे है।
उन्होने कहा, बिहार की आबादी 13 करोड़ है और हम स्वास्थ्य के क्षेत्र मे एक लाख से ज्यादा देगे। दूसरी तरफ देश की आबादी 125 करोड़ से ज्यादा है लेकिन केद्र 75,000 युवाओ को रोजगार दे रही है, यह देश के लोगो के साथ धोखा है। मै भाजपा नेताओ से कहना चाहता हू कि वह पीएम नरेद्र मोदी के हर साल दिए गए 2 करोड़ नौकरियो के वादे पर प्रतिक्रिया दे। उस वादे की स्थिति क्या है?
उन्होने कहा, हमने बिहार के युवाओ को 20 लाख रोजगार देने के अपने वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध किया है।
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …