अम्बिकापुर@प्रदेश में अपराधी बेखौफ,कानून व्यवस्था चौपट :अखिलेश सोनी

Share


अम्बिकापुर, 22 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के लिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में उनकी मौजूदगी के बावजूद कुछ किलोमीटर के फासले पर लुटेरे एक सर्राफा दुकान में घुसकर कारोबारी पर दनादन गोलियां दागते हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो जाते हैं। क्योंकि पुलिस तो मुख्यमंत्री की सेवा में तैनात रहती है, उक्त बातें शनिवार को पूर्व ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि राजधर्म को इससे भी अधिक शर्मसार करने वाली बात यह है कि इतनी संवेदनशील घटना के बावजूद मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम में स्वागत कराते हैं और पीडि़त परिवार से मिलने की संवेदनशीलता दिखाने की बजाये हेलिकाप्टर से उड़ जाते हैं। यह कैसी निष्ठुर सरकार है कि गृहमंत्री थाने में रुककर समुचित निर्देश देने पीडç¸त परिवार के बीच जाने की जगह सायरन बजाते सीधे निकल जाते हैं। अखिलेश सोनी आज प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर संकल्प भवन बीजेपी कार्यालय में भाजपा सरगुजा द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। आगे उन्होंने भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में अपराधों की बाढ़ आ गई है, मुख्यमंत्री गृहमंत्री के साथ साथ दो अन्य मंत्रियों के जिले में सामुहिक नरसंहार हो रहा है, दिनदहाड़े कारोबारी को दुकान में घुसकर लूटा जा रहा है। जब मुख्यमंत्री सहित चार मंत्री अपने जिले को नहीं सम्भाल पा रहे हैं तो प्रदेश की कानून व्यवस्था की धनीधोरी कौन हो सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, जिला संवाद प्रमुख संतोष दास, सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे, मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, उमेश अग्रवाल, रामप्रवेश पांडे, सर्वेश तिवारी, दुर्गा शंकर दास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply